Ad.

Saturday, July 18, 2015

शाहरुख खान ने शुरू किया शराब का धंधा!

6:35 PM Posted by Unknown , No comments
शाहरुख खान ने शराब का धंधा शुरू कर दिया है। उनके मुताबिक कोई भी धंधा छोटा या बड़ा नहीं होता, ऐसा उनकी अम्मीजान ने कहा है। इसलिए उन्होंने अब इस धंधे को ही अपना कलमा मना लिया और अपना मजहब भी।
कुछ इसी अंदाज में शाहरुख अपनी कंपनी रेड चिलीज के बैनर तले बन रही अपनी फिल्म ‘रईस’ को सामने ला रहे हैं। फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होगी। चर्चा है कि इसी मौके पर सलमान की फिल्म सुल्तान भी आएगी।
फिलहाल शाहरुख की फिल्म का 1:06 मिनट का टीजर लॉन्च हुआ है। इसमें शाहरुख एक शराब के कारोबारी के तौर पर दिखाई दे रहे हैं। साथ ही वह एक नेता तौर पर भी दिखाई दे रहे हैं, जिसका नाम मियांभाई है। टीजर में शाहरुख के दोनों ही लुक्स काफी जबर्दस्त दिखाई दे रहे हैं।

 सौजन्य: PRATAHKAL NEWS

0 comments:

Post a Comment