कैनबरा।
विद्रोहियों ने यूक्रेन के सुखोई एयरफोर्स फाइटर जेट के धोखे में यात्री विमान को मार गिराया था, जिसमें 298 यात्री सवार थे।
सौजन्य: PATRIKA NEWS
मलेशिया एयरलाइंस के दुर्घटनाग्रस्त एमएच-17 उड़ान से संबंधित दिल दहलाने वाला नया वीडियो आया है।
यह हादसा ठीक एक साल पहले 17 जुलाई 2014 को कुआलालंपुर जाते हुए मलेशिया एयरलाइंस के विमान एमएच-17 को रूस की सीमा से 40 किमी दूर पूर्वी यूक्रेन के दोनेत्सक क्षेत्र में मार गिराया गया था।
इस विमान में चालक दल के सदस्यों समेत 298 यात्री सवार थे। वीडियो में विमान हादसे के बाद मलबे के पास विद्रोहियों के देखा जा सकता है।
वीडियो में दिखाया गया है कि विद्रोहियों को उस समय काफी निराशा हुई, जब उन्हें पता चला कि वह यूक्रेन का फाइटर जेट नहीं, बल्कि यात्री विमान था।
वीडियो में विद्रोही यात्रियों की समानों की तलाश कर रहे हैं। मलेशियन एयरलाइंस के प्लेन को मार गिराने की घटना का यह वीडियो 17 मिनट का है। इस वीडियो को विद्रोहियों ने ही शूट किया है।
सौजन्य: PATRIKA NEWS
0 comments:
Post a Comment