Ad.

Friday, July 17, 2015

13 साल बाद गोधरा कांड का आरोपी पुलिस हिरासत में

9:14 PM Posted by Unknown , , No comments
अहमदाबाद
पंचमहल पुलिस ने गुरुवार सुबह 13 साल बाद गोधरा कांड के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कादिर अब्दुल गनी पटियाला साबरमती एक्सप्रेस के S7 बॉगी में 27 फरवरी 2002 को आग लगाने वाले लोगों की भीड़ में शामिल था।
गोधरा स्टेशन के पास हुई इस वारदात में 59 यात्री बॉगी के अंदर जलकर मर गए थे। इसके बाद गुजरात के कई हिस्सों में बड़े स्तर पर सांप्रदायिक दंगा शुरू हो गया। गोधरा कांड के कम-से-कम 15 आरोपी अब तक फरार थे। आरोपी पटियाला भी इन्हीं फरार आरोपियों में से एक था।
पंचमहल पुलिस की स्थानीय क्राइम ब्रांच ने गुरुवार सुबह पटियाला को अपने कब्जे में ले लिया। क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि पटियाला शहर के सतपुल ओढ़ा इलाके में स्थित न्यू रोजी होटल में आने वाला है। पुलिस ने पटियाला को होटल से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद क्राइम ब्रांच ने उसकी पहचान की पुष्टि की।
गोधरा कांड की जांच कर रही एसआईटी को पटियाला की गिरफ्तारी की सूचना दे दी गई। वडोदरा से एसआईटी का एक दल गुरुवार दोपहर को गोधरा पहुंचा। उन्होंने पटियाला को अपनी हिरासत में ले लिया।

एसआईटी के अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी पटियाला साबरमती एक्सप्रेस की बॉगी संख्या S7 में आग लगाने वाली भीड़ के मुख्य समूह का हिस्सा नहीं था। एसआईटी के मुताबिक आरोपी उस भीड़ का हिस्सा था जिसने बॉगी के अंदर बैठे यात्रियों पर पत्थर फेंके थे और बाद में बॉगी के अंदर घुसकर लूटपाट की थी।

एसआईटी पटियाला से वारदात से जुड़ी चीजें पूछने के अलावा यह भी पूछेगी कि इन 13 साल में फरार रहने के दौरान वह कहां-कहां रहा था।









सौजन्य: नवभारत टाइम्स (India Times)

0 comments:

Post a Comment