Ad.

Thursday, June 4, 2015

ऐश्‍वर्या राय ने ठुकराई करण जौहर की फिल्म दोस्ताना

नई दिल्ली। ऐश्वर्या राय और करण जौहर पहली बार फिल्म 'एे दिल है मुश्किल' से दोनों साथ काम करने जा रहे हैं। ऐश्वर्या राय को करण जौहर ने अपनी सुपर-डुपर हिट फिल्म 'कुछ कुछ होता है' के लिए भी एप्रोच किया था। करण जौहर ने राष्ट्रीय चैनल पर इसका खुलासा किया है और उन्होंने यह भी बताया कि किस तरह ऐश्वर्या राय ने उनकी दोस्ताना फिल्म  के लिए ना कह दिया। शेड्यूल की समस्या के कारण उन्होने इस फ़िल्म से ना कह दिया । इसके साथ ही उन्होंने फिल्म 'एे दिल है मुश्किल' के बारे में हंसते हुए कहा कि उन्हें इसके लिए आसानी से समय मिल गया, क्योंकि अभी वह अपना शेड्यूल प्लान कर रही हैं।

0 comments:

Post a Comment