नई दिल्ली। नेस्ले ने बड़ा फैसला लेते हुए मैगी विवाद के चलते
प्रेस रिलीज जारी करते हुए बयान जारी किया है कि कंपनी सारा स्टॉक वापस
लेगी। नेस्ले ने कहा है कि हालात सही होने पर ही वह बाजार में स्टॉक वापस
लाएगी।गत रात
कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर ऐलान करते हुए कहा, 'हालांकि मैगी पूरी तरह
सुरक्षित है, लेकिन कंपनी इसे भारतीय बाजार से वापस लेने जा रही है।' आज इस
बाबत नेस्ले के सीईओ दोपहर में एक प्रेस कांफ्रेस भी करने वाले हैं। भारत
के अलावा नेस्ले प्रोडेक्ट पर अब ब्रिटेन में भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
भारत में उपजे विवाद के बाद ब्रिटेन में भी इसकी जांच करवाने की बात सामने
आई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन की फूड स्टैन्डर्ड एजेंसी (FSA)
ने कहा कि उसे भारत से मैगी सैंपल की जांच की रिपोर्ट मिली है।इसके बाद
एफएसए वहां पर इसके प्रोडेक्ट की जांच करवाने में जुटी है।
0 comments:
Post a Comment