Ad.

Saturday, June 13, 2015

कल रिलीज होगा फिल्म 'कट्टी बट्टी' का ट्रेलर

12:43 PM Posted by Unknown , , , No comments

नई दिल्ली,   फिल्म 'कट्टी बट्टीका ट्रेलर  14 जून को रिलीज होगा फिल्म को निखिल आडवाणी ने डायरेक्ट किया है.फिल्म में कंगना रनोट और इमरान खान लीड रोल में हैं. इस  फ़िल्म में कंगना और इमरान शहरी और युवाओं से जुड़ा किरदार निभा रहे हैं. कैसे एक यंग कपल रिश्तों की कश्मकश में फंसते हैं और उलझ जाते हैं इसी पर बेस्ड है इस फिल्म की कहानी. फिल्म को मजेदार ढंग से बयां किया गया है. . यह फिल्म इस साल 18 सितंबर को रिलीज होने जा रही है.


0 comments:

Post a Comment