नई दिल्ली । तत्काल टिकटों की आरक्षण व्यवस्था में रेलवे ने बदलाव का फैसला किया है। इसके तहत सुबह दस बजे से ग्यारह बजे तक केवल एसी श्रेणी के तत्काल टिकट बुक कराए जा सकेंगे। जबकि ग्यारह बजे से बारह बजे तक का समय केवल गैर वातानुकूलित श्रेणियों की तत्काल बुकिंग के लिए निर्धारित होगा।
रेलवे बोर्ड
के सदस्य
यातायात अजय
शुक्ला के
अनुसार यह
व्यवस्था तत्काल
बुकिंग के
लिए एक
ही समय
में सभी
श्रेणियों के यात्रियों की एक
साथ उमड़ने
वाली भीड़
को कम
करने के
इरादे से
लागू की
गई है।
इससे तत्काल
बुकिंग थोड़ी
और आसान
हो जाएगी।
0 comments:
Post a Comment