मुंबई। सिद्धार्थ रॉय कपूर का विद्या
बालन से
मिलना अब मुश्किल
हो गया
है। क्योंकि वे फ़िल्म 'हमारी अधूरी कहानी' के प्रमोशन में व्यस्त हैं तभी
तो वह
खुद ही
उनसे मिलने
मुंबई के
एक स्टूडियो
पहुंच गए,
वो भी
उन्हें बिना
बताए। ऐसे
में विद्या
बालन की
खुशी का
अंदाजा तो
आप लगा
ही सकते
हैं।
जानकारी अनुसार सिद्धार्थ अपनी प्रोडक्शन फिल्म 'फितूर' के सेट पर पहुंचे थे। ऐसे में उन्होंने सोचा क्यों ना अपनी प्यारी पत्नी विद्या को लंच पर सरप्राइज किया जाए। फिर क्या, वो वहां से सीधे पहुंच गए उस स्टूडियो, जहां विद्या मौजूद थीं। उन्हें अचानक अपने सामने देखकर विद्या सचमुच में सरप्राइज हो गईं।
जानकारी अनुसार सिद्धार्थ अपनी प्रोडक्शन फिल्म 'फितूर' के सेट पर पहुंचे थे। ऐसे में उन्होंने सोचा क्यों ना अपनी प्यारी पत्नी विद्या को लंच पर सरप्राइज किया जाए। फिर क्या, वो वहां से सीधे पहुंच गए उस स्टूडियो, जहां विद्या मौजूद थीं। उन्हें अचानक अपने सामने देखकर विद्या सचमुच में सरप्राइज हो गईं।
0 comments:
Post a Comment