Ad.

Saturday, June 6, 2015

'आई लव एनवाई' को नही रिलीज होने देना नहीं चाहतीं :कंगना

मुंबई।  फिल्म 'आई लव एनवाई' के निर्माता इस फिल्म को रिलीज करने की योजना बना रहे हैं। कंगना और सनी देयोल स्टारर यह फिल्म दो साल पहले बनकर तैयार हो गई थी। लेकिन निर्माताओं ने इसे रिलीज नहीं किया। लेकिन कंगना की 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' की सफलता को देखते हुए निर्माताओं ने अब इस फिल्म 'आई लव एनवाई' को अगामी 3 जुलाई को रिलीज करने का फैसला किया है। पर अब कंगना रनोट अपनी ही फिल्म को रिलीज होने देना नहीं चाहतीं। कंगना का कहना है कि अगर इस फिल्म को रिलीज करने का फैसला वापस नहीं लिया गया तो वह इसके खिलाफ अदालत का सहारा भी ले सकती हैं। गौरतलब कंगना को  पहले भूषण कुमार ने कहा था कि यह फिल्म उम्मीद के अनुसार नहीं बन पाई है, इसलिए इसे रिलीज नहीं किया जाएगा।


0 comments:

Post a Comment