Ad.

Wednesday, June 17, 2015

वाई-फाई सुविधा से युक्त हुआ ताज महल

11:11 AM Posted by Unknown , , , No comments

आगरामंगलवार से  ताजमहल वाई-फाई सुविधा से युक्त हो गयाइस सुविधा का औपचारिक रूप से उद्घाटन संचार एवं आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने किया.
ताजमहल में प्रथम 30 मिनट तक नि:शुल्क उपयोग के बाद ग्राहक को सेवा का निरंतर उपयोग करने के लिए भुगतान करना होगा, जिसके लिए वह सब्सक्रिप्शन प्लान ले सकता हैडिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत सरकार 10 लाख से अधिक आबादी वाले सभी शहरों एवं पर्यटन केंद्रों को वाई-फाई हॉटस्पॉट में तब्दील करने की दिशा में काम कर रही है.

0 comments:

Post a Comment