Ad.

Wednesday, June 10, 2015

सेल्फी लेते समय लगा करंट ,हालत गंभीर

12:17 PM Posted by Unknown , , , , No comments


मॉस्को,   15 साल की दो लड़कियां टैगनरोग में सेल्फी लेने के लिए मालगाड़ी की छत पर चढ़ गईं. सेल्फी लेते समय उन्हें ऊपर से गुजरे एक तार से करंट लग गया. गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिकदोनों लड़कियां हाइ वोल्टेज के तार से करंट के कारण घायल हो गईं. घायल लड़कियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सोमवार को हुई इस घटना की जांच शुरू कर दी गई है.

गौरतलब है कि मई के मध्य में भी सेल्फी के कारण ही एक 18 साल की रोमानियाई लड़की की जान चली गई थी. वह भी ट्रेन पर चढ़कर सेल्फी ले रही थी.

0 comments:

Post a Comment