Ad.

Thursday, June 4, 2015

हादसे का शिकार होते-होते बची किम

मुंबई।पिछले दिनों किम कार्दशियां एक हादसे का शिकार होते-होते बच गईं, जिसमें उनकी जान भी जा सकती थी। एक कार्यक्रम के दौरान किम की ड्रेस में आग लग गई थी, लेकिन उसे समय रहते बुझा दिया गया।
'काउंसिल ऑफ फैशन डिजाइनर्स ऑफ अमेरिका' (सीएफडीए) अवॉर्ड फंक्शन में डिनर समारोह के दौरान अचानक किम की ड्रेस में आग लग गई। इस समारोह में किम काले रंग का वन पीस गाउन पहन कर पहुंची थीं। अचानक एक जलती हुई मोमबत्ती उनकी ड्रेस पर गिर गई। किम ने जैसे ही अपनी ड्रेस को आग की चपेट में आते देखा वह चिल्लाईं, इसे कार्यक्रम के दौरान अफरा-तफरी मच गई। तभी वहां मौजूद संगीतकार फैरेल विलियम्स और उनकी पत्नी हेलेन ने तुरंत उनकी ड्रेस को आग से बचा लिया। लेकिन इस हादसे से किम काफी सहम गईं।
किम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, 'फैरेल विलियम्स और हेलेन का मेरी जान बचाने के लिए शुक्रिया। कल रात अवार्ड्स के बाद मेरी ड्रेस की फैदर एक मोमबत्ती की वजह से आग की चपेट में आ गई।'

0 comments:

Post a Comment