Ad.

Sunday, June 7, 2015

तुर्की के राष्ट्रपति ने कॉकरोचों के कारण छोड़ा आलीशान पैलेस


कोन्या। तुर्की के राष्ट्रपति ने  कॉकरोचों के कारण परेशानी को लेकर  अपना पैलेस छोड़कर नए पैलेस बनवाना पड़ा। नया पैलेस बनवाने को लेक उन पर सरकारी संसाधनों की फिजूलखर्ची का आरोप भी लगा था। लेकिन राष्ट्रपति रीसीप तय्यीप एर्डोगन ने अपने इस निर्णय का बचाव किया है।

गौरतलब है कि एर्डोगन जब प्रधानमंत्री थे तो उन्होंने अपने लिए एक 1150 कमरों वाला आलीशान पैलेस बनवाना शुरू किया था। उनके इस निर्णय की पहले से ही आलोचना हो रही थी। राष्ट्रपति चुने जाने के बाद पिछले साल अगस्त में वो अपने नए पैलेस में रहने चले गए और पुराना पैलेस प्रधानमंत्री को दे दिया। आलोचनाओं के बाद एर्डोगन ने एक टीवी इंटरव्यू में खुलासा कि उनके पुराने आवास के शौचालयों में कॉकरोचों का आतंक था। इस लिए उन्होंने ये पैलेस छोड़ा.


0 comments:

Post a Comment