मुंबई : अपनी फिटनेस का हमेशा ध्यान रखने वाले अक्षय कुमार
ने अब स्विमिंग
को चुना
है . वे अपनी
बॉडी को
तंदुरुस्त रखने के लिए जमकर
स्विमिंग कर
रहे हैं.
अक्षय कुमार
से जुड़े
सूत्र बताते
हैं कि
अक्षय ने
महसूस किया
कि यह
फिट रहने
का प्राकृतिक
और मस्ती
भरा तरीका
है. वे
इसका खूब
लुत्फ ले
रहे हैं.
यही नहीं
जब वे
अपनी अगली
फिल्म ब्रदर्स
के लिए
गोवा में
शूटिंग कर
रहे थे,
उस समय
भी उन्होंने
स्विमिंग के
अपने रूटीन
को जारी
रखा था.
0 comments:
Post a Comment