Ad.

Tuesday, June 16, 2015

फ़िल्म 'जज्बा' के लिए 80 लाख का सेट बनवाया मेकर्स ने


मुंबई।  फिल्म 'जज्बा' के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट का सेट बनाने हेतु  मेकर्स ने 80 लाख रुपए खर्च किए हैं। शुरुआत में यह सीक्वेंस कोर्ट में ही फिल्माया जाना था, लेकिन बाद में सुरक्षा कारणों के चलते इसका सेट फिल्म सिटी में बनाए जाने की बात तय की गई।  नदीम शाह जो कि फिल्म के असिस्टेंट डायरेक्टर हैं उन्होंने कहा, 'कोर्ट रूम का सीन शूट करना फिल्म के लिए बहुत ही जरूरी है। हम इसके लिए चार महीने से तैयारी कर रहे थे। शुरुआती योजना तो यही थी कि यह सीक्वेंस हम कोर्ट रूम में ही शूट कर लेंगे। लेकिन फिर लगा कि यह सुरक्षित नहीं रहेगा। ऐश्वर्या की मौजूदगी से हो सकता है कि बहुत ज्यादा भीड़ यहां जाए। इसके लिए अतिरिक्त सुरक्षा की व्यवस्था करना होगी। दूसरा शूटिंग के लिए अनुमति लेनी पड़ेगी वो अलग। इसलिए आखिर में तय किया कि फिल्मसिटी में ही कोर्ट बनाएंगे।'


0 comments:

Post a Comment