पटना। पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से बातचीत में उन्होंने 50 सीटों की इच्छा जताई और 20 जून तक स्थिति स्पष्ट करने को कहा।
हालांकि भाजपा मांझी को 15 सीटों से अधिक देना नहीं चाहता, लिहाजा शाह ने मांझी को 15 जून तक फैसला करने को कहा है और जल्द ही दोनों नेताओं की दिल्ली में मुलाकात होगी। हालांकि शनिवार को मांझी के साथ टेलीफोन पर हुई 15 मिनट की बातचीत में शाह ने कहा कि राजग के घटक दलों के बीच सीटों को लेकर बातचीत का दौर शुरू हो चुका है। दरअसल, भाजपा नेतृत्व मांझी से अपने पत्ते खोलने का दबाव बना रहा है, लेकिन मांझी ने भी बड़ी मांग रख दी। उन्होंने विधानसभा चुनाव में हम के हिस्से 50 सीटों की पेशकश की, जिसे राजग कम सीटों में तक समेटना चाहता है।
0 comments:
Post a Comment