Ad.

Tuesday, June 16, 2015

आइसीसी की ताजा टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में कोहली 11वें स्थान पर पहुंचे

दुबई।  विराट कोहली  आइसीसी की ओर से जारी ताजा टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में  एक पायदान खिसक कर 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं।  विराट कोहली शीर्ष दस टेस्ट बल्लबाजों की सूची से बाहर हो गए हैं भारतीय सलामी जोड़ी शिखर धवन और मुरली विजय को बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में शतक लगाने का फायदा मिला है। धवन और विजय ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट रैंकिंग हासिल की है। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीवन स्मिथ शीर्ष पर पहुंचने वाले दूसरे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। मुरली विजय तीन स्थान के फायदे से 20वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि धवन 15 स्थान की लंबी छलांग के साथ 45वें पायदान पर हैंं। फातुल्ला टेस्ट में शतक से चूकने वाले अजिंक्य रहाणे भी चार अंक के फायदे के साथ बल्लेबाजी रैंकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ 22वें स्थान पर पहुंच गए हैं।



0 comments:

Post a Comment