Ad.

Showing posts with label Hindi News. Show all posts
Showing posts with label Hindi News. Show all posts

Friday, July 24, 2015

देशभर की जेलों में लगाए जाएं सीसीटीवी: सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली: सर्वोच्च न्यायालय ने शुक्रवार को केंद्र सरकार और सभी राज्य सरकारों को देशभर की जेलों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया। साथ ही पुलिस थानों में भी सीसीटीवी लगाने के निर्देश दिए, जो हिरासत में कैदियों की मौत सहित कई अन्य वारदातों के लिए अक्सर विवादों में रहते हैं।

सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति टी.एस. ठाकुर और न्यायमूर्ति आर. बानुमति की पीठ ने अपने आदेश में कहा कि सभी जेलों में सीसीटीवी कैमरे एक साल के भीतर लगाए जाएं।

न्यायालय ने कहा कि हर पुलिस थाने में भी कम से कम दो महिला कांस्टेबल होने चाहिए। न्यायमूर्ति ठाकुर ने कहा कि सभी राज्य सरकारें राज्य मानवाधिकार आयोग से संबंधित रिक्तियों को तीन माह के भीतर भर लें।

न्यायालय ने केंद्र शासित प्रदेशों को भी राज्य मानवाधिकार के गठन का आदेश दिया। साथ ही यह भी कहा कि दिल्ली सहित सभी केंद्र शासित प्रदेशों के पास अपना मानवाधिकार आयोग नहीं है।

न्यायालय ने यह आदेश दिलीप के. बासु की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया, जिसमें जेलों में सुधार और राज्य मानवाधिकार आयोग में रिक्तियों को भरने के लिए आदेश देने का अनुरोध किया गया था।

दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बनी 'जुरासिक वर्ल्ड', आएगा 2018 में सीक्वल

लॉस एंजेलिस: भारतीय सिनेमा की फिल्में जैसे बजरंगी भाईजान और बाहुबली बॉक्स आफिस पर धमाका कर रही है वहीं हालिवुड की 'जुरासिक वर्ल्ड' दुनिया भर में तहलका मचा रही है। 'जुरासिक वर्ल्ड' दुनिया भर में 1.52
अरब डॉलर से ज्यादा कमाई कर इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है।

इस समय पहले और दूसरे नम्बर पर जेम्स कैमरन की 'अवतार' (2.79 अरब डॉलर) और 'टाइटैनिक' (2.18 अरब डॉलर) हैं। वेबसाइट 'वेरायटी डॉट कॉम' के अनुसार, 'जुरासिक वर्ल्ड' ने सुपरहीरो वाली फिल्म 'द एवेंजर्स' को पछाड़ते हुए इतिहास की तीसरी बड़ी फिल्म के पद पर कब्जा कर लिया। 'जुरासिक वर्ल्ड' की निर्माता कंपनी यूनिवर्सल स्टूडियो ने इस फिल्म के जरिए दुनिया भर में पांच सर्वाधिक कमाई वाली फिल्मों की सूची में स्थान सुरक्षित कर लिया।


वर्ष 2015 से पहले यूनिवर्सल की किसी फिल्म ने दुनियाभर में एक अरब डॉलर कमाई के आंकड़े को नहीं छुआ था। निर्देशक कॉलिन ट्रेवोरो की 'जुरासिक वर्ल्ड' हॉलीवुड फिल्म श्रृंखला 'जुरासिक वर्ल्ड' की चौथी फिल्म है।

वहीं इरफान खान अभिनीत इस फिल्म का सीक्वल 22 जून, 2018 को रिलीज होगा।

श्रीनगर में टेलीकॉम कंपनी के दफ्तर पर हमला, कई घायल

नई दिल्ली: श्रीनगर के कारानगर में एक टेलीकॉम कंपनी के दफ्तर पर ग्रेनेड से हमला हुआ है। इस हमले में कई लोग घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने मोबाइल सेवा को निशाना बनाते हुए बड़ा हमला
किया है।

आतंकियों ने आज वोडाफोन के टावर और एयरसेल के शोरूम पर ग्रेनेड से हमला किया। गौरतलब है कि मई महीने से ही कश्मीर के सोपोर में लगातार हो रहे आतंकी हमलों के कारण 50 से ज्यादा संचार टॉवरो को बंद कर दिया गया था।


जानकारी के मुताबिक आतंकी संगठन लश्कर-ए-इस्लाम ने टेलीकॉम कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारियों को नौकरी छोड़ने की धमकी दी थी। इतना ही नहीं अपनी जमीन पर मोबाइल टॉवर लगवाने वाले एक शख्स की हत्या भी कर दी गई थी।

AIPMT की परीक्षा में हिजाब पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई पाबंदी

7:47 PM Posted by Unknown , , , , No comments
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने AIPMT परीक्षार्थियों से जुड़ा एक बड़ा फैसला सुनाया। कोर्ट के ताजा आदेश के मुताबिक अब परीक्षार्थी हिजाब पहनकर परीक्षा हाल में दाखिल नहीं हो पाएंगे। अदालत का कहना है कि सिर्फ
परीक्षा के दिन हिजाब न पहनने से उनका विश्वास कमजोर नहीं हो सकता और यह एक छोटा सा मुद्दा है।

न्यायाधीश एचएल दत्तू की पीठ ने इस पर फैसला सुनाते हुए कहा, “यह एक छोटा सा मुद्दा है।” उन्होंने सीबीएससी की उस अधिसूचना को सही ठहराया जिसमें परीक्षा के दौरान हिजाब पहनने पर पाबंदी है। अदालत ने यह भी कहा कि AIPMT की परीक्षाओं को दोबारा इसलिए कराया जा रहा है क्योंकि शीर्ष अदालत ने इसमें अनियमितताओं को पकड़ा था।

मानसून सत्र: दोनों सदनों में हंगामा, लोकसभा सोमवार तक स्थगित

नई दिल्‍ली: मानसून सत्र के चौथे दिन शुक्रवार को भी संसद में विपक्षी दलों ने जमकर हंगामा किया। व्यापम और ललित गेट जैसे भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच आज भी घमासान नजर आया।

कांग्रेस सुषमा स्‍वराज को लेकर अपनी मांग पर अडिग है। लोकसभा में विपक्ष के हंगामे के चलते महज 4 मिनट सदन चलने के बाद ही सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्‍थगित कर दी गई।

पिछले तीन दिनों से लगातार संसद कार्यवाही नहीं चल पा रही है और सरकार के अहम बिल अटके हुए हैं।

कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे पर हमले का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं। राहुल गांधी ने भी कल बीजेपी और सरकार को घेरा तो वहीं बीजेपी ने भी इसकी काट में कांग्रेस शासित राज्यों के कथित भ्रष्टाचार पर निशाना साधा।

सूत्रों के मुताबिक मोदी के कहने पर राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, नितिन गडकरी और वेंकैया नायडू ने बैठक की और विधेयकों को पास कराने के लिए विचार किया।

कांग्रेस लगातार कह रही है कि बिना सुषमा स्वराज, वसुंधरा राजे और शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे के चर्चा स्वीकार नहीं है, वहीं सरकार कह रही है इनका इस्तीफा नहीं होगा।

दूसरी ओर बीजेपी ने भी कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों का घोटालों में नाम आने को लेकर इस्तीफा मांगा है। बीजेपी ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए हिमाचल के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पर घूस लेने का आरोप लगाया है। एक दिन पहले ही उत्तराखंड के सीएम के निजी सचिव भी एक स्टिंग ऑपरेशन में फंस गए थे।

Saturday, July 11, 2015

सुने: मुलायम सिंह यादव बने 'गुंडे', IPS को दी धमकी!

7:35 PM Posted by Unknown , , No comments
उत्तर प्रदेश की सियासत में एक ऑडियो टेप के आने से हंगामा मच गया है। इस ऑडियो टेप में समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव की आवाज बताई जा रही है।

ये ऑडियो टेप यूपी पुलिस के आईजी (सिविल डिफेंस) अमिताभ ठाकुर की पत्नी नूतन ठाकुर ने जारी किया है। इस ऑडियो टेप में मुलायम सिंह यादव और अमिताभ ठाकुर की बातचीत है। जिसमें सपा सुप्रीमो अमिताभ ठाकुर को धमकी दे रहे हैं।


हालांकि इस टेप में कितनी सच्चाई है इसकी पुष्टि नहीं हुई है और टेप की सत्यता जांच के बाद ही साफ होगी। फिलहाल फोन कॉल में सपा मुखिया अधिकारी को सुधर जाने की हिदायत दे रहे हैं।


Friday, June 12, 2015

बेटी और दो कुत्तों के शव के साथ महीनों से रह रहा था एक शख्स

कोलकाताः कोलकाता में ऐसा मामला सामने आया है जिसे जान कर आप चौंक जाएंगे। एक 70 वर्षीय पिता घर में अपनी बड़ी बेटी और दो कुत्तों के शव के साथ रह रहा था। पिछले कुछ महीनों में तीनों शव कंकाल में तब्दील हो गए थे। घर में उसका बेटा भी उसके साथ रहता था।

70 वर्षीय अरबिन्द डे कोलकात के रॉबिन्सन स्ट्रीट पर रहते थे। पुलिस को इस मामले का पता तब चला जब अरबिन्द ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस वहां गई तो थी अरबिन्द के मामले की छानबीन करने लेकिन वहां कई और राज खुल गए। 

अरबिन्द के बेटे पार्थ ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन देबजनी पिछले साल 29 दिसम्बर को ही मर गई थी और दोनों कुत्ते सितम्बर में मरे थे। तीनों कंकाल पुलिस को पार्थ के कमरे में ही मिले। 

पार्थ के मुताबिक उसकी बहन ने घर से बुरी आत्माओं को दूर करने के लिए व्रत रखना शुरु किया। उसने पूरे एक महीने तक व्रत रखा और दिसंबर में उसकी मौत हो गई। 

डीसीपी मुरलीधर ने बताया कि जब वो पार्थ कमरे में गए तो उन्हें ऐसा लगा कि न जाने कितने दिनों से वहां धूल जमीं पड़ी है। बेड के कोने में 50-60 हड्डियों के ढेर पड़े हुए थे।

उनके पास केक और पेस्ट्री भी रखी हुई थी। उन्होंने बताया कि वहीं करीब में ही कंकाल के साथ एक और छोटा बेड रखा हुआ था जो कंबल से ढका हुआ था। बेड के आगे वाले हिस्से पर कुछ खिलौने भी रखे हुए थे।

संयुक्त कमिश्नर (अपराध) पल्लब कांति घोष ने बताया कि पार्थ की आदत थी कि वो अपनी मृत बहन और कुत्तों को हर रोज खाना खिलाता था। उसने घर की खिड़कियों के साथ साथ सारे दरवाजे बंद कर रखे थे ताकि लाशों की बदबू कमरे के बाहर न जाए।

पार्थ ने पुलिस को बताया कि उसका पिता बहन के मृत शरीर को घर में ही रखना चाहता था लेकिन उसने कई बार उन्हें मनाने की कोशिश की मगर वो नहीं माने।

जांच में पता चला है पार्थ 2007 में अपनी मां की मौत के बाद अमेरिका से वापस चला आया था जहां वो टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में काम करता था। पार्थ की बहन ने भी उसी समय अपनी म्यूजिक टीचर की जॉब छोड़ दी थी।

पुलिस को पार्थ के घर से कई आधायात्मिक पुस्तकें मिली है। पार्थ ने अपने घर में एक ऑडियो सिस्टम भी लगा रखा था जिसमें हमेशा इसाई धर्म के प्रचार चलते थे। पार्थ के रिश्तेदारों ने बताया कि बीते 11 मई को वो उसके घर में एक बर्थ डे पार्टी में गए थे लेकिन उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया।

पार्थ के पड़ोसी ने कहा कि इनके घर से हमारे रिश्ते अच्छे नहीं थे लेकिन कुछ दिन पहले से हम इनसे बातचीत करने लगे। पार्थ के पड़ोसियों का कहना था कि वो बहुत ही अकेला रहता था और अपनी मां की मौत के बाद वो और भी ज्यादा बदल गया था।

उन्होंने बताया कि हम इनके घर से कुत्तों के भौकने की आवाज तो सुनते थे लेकिन कभी कुत्तों को देखा नहीं। पुलिस ने कहा कि हमें इनके घर से तीन मोबाइल फोन बरामद हुए हैं जिसमें से अधिकतर फोन, इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर और खाने वालों को किए गए थे।