Ad.

Showing posts with label Bajrangi Bhaijaan. Show all posts
Showing posts with label Bajrangi Bhaijaan. Show all posts

Friday, July 24, 2015

दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बनी 'जुरासिक वर्ल्ड', आएगा 2018 में सीक्वल

लॉस एंजेलिस: भारतीय सिनेमा की फिल्में जैसे बजरंगी भाईजान और बाहुबली बॉक्स आफिस पर धमाका कर रही है वहीं हालिवुड की 'जुरासिक वर्ल्ड' दुनिया भर में तहलका मचा रही है। 'जुरासिक वर्ल्ड' दुनिया भर में 1.52
अरब डॉलर से ज्यादा कमाई कर इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है।

इस समय पहले और दूसरे नम्बर पर जेम्स कैमरन की 'अवतार' (2.79 अरब डॉलर) और 'टाइटैनिक' (2.18 अरब डॉलर) हैं। वेबसाइट 'वेरायटी डॉट कॉम' के अनुसार, 'जुरासिक वर्ल्ड' ने सुपरहीरो वाली फिल्म 'द एवेंजर्स' को पछाड़ते हुए इतिहास की तीसरी बड़ी फिल्म के पद पर कब्जा कर लिया। 'जुरासिक वर्ल्ड' की निर्माता कंपनी यूनिवर्सल स्टूडियो ने इस फिल्म के जरिए दुनिया भर में पांच सर्वाधिक कमाई वाली फिल्मों की सूची में स्थान सुरक्षित कर लिया।


वर्ष 2015 से पहले यूनिवर्सल की किसी फिल्म ने दुनियाभर में एक अरब डॉलर कमाई के आंकड़े को नहीं छुआ था। निर्देशक कॉलिन ट्रेवोरो की 'जुरासिक वर्ल्ड' हॉलीवुड फिल्म श्रृंखला 'जुरासिक वर्ल्ड' की चौथी फिल्म है।

वहीं इरफान खान अभिनीत इस फिल्म का सीक्वल 22 जून, 2018 को रिलीज होगा।

Monday, July 20, 2015

बॉक्स ऑफिस रेकॉर्ड तोड़ने की राह पर है सलमान की 'बजरंगी भाईजान'

इस साल रिलीज़ हुई केवल दो बॉलिवुड फिल्मों ने 100 करोड़ क्लब में एंट्री मारी है। अब सबकी निगाहें बजरंगी भाईजान पर टिकी हैं, क्योंकि सलमान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में टॉप ऐक्टर्स में शामिल हैं।
अभी आपने नहीं देखी हो फिल्म तो जरूर पढ़िए 'बजरंगी भाईजान' का रिव्यू
गौरतलब है कि यह फिल्म करीब 5000 थिऐटर्स में लगी है और हर थिऐटर में 90 -95 % दर्शकों की भीड़ जुट रही है।
सलमान की इस फिल्म ने थिऐटरों में धूम मचा रखी है और फिल्म की तीन दिनों की अडवांस बुकिंग भी पिछली सभी फिल्मों के मुकाबले रेकॉर्ड तोड़ बताई जा रही है। क्रिटिक्स की तारीफों में इसे फैमिली के साथ देखने वाली मूवी बताई गई है, जिससे दर्शकों की भीड़ थिऐटरों में उमड़ती जा रही है।

तरण ने ट्विटर पर कहा है, 'ईद से पहले दिन शुक्रवार को बजरंगी भाईजान ने 27.25 करोड़ की कमाई की है और ईद की वजह से आज से बिज़नस और ऊपर बढ़ने वाला है। पिछले साल सलमान की फिल्म किक ने 26.40 करोड़ की कमाई की थी।' ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श की मानें तो फिल्म की कमाई काफी अच्छी होनेवाली है। उनकी मानें तो उम्मीद है कि यह फिल्म वीकेंड भर में 100 करोड़ की कमाई कर जाएगी। वैसे, इसका श्रेय सलमान के स्टारडम और ईद के कॉम्बिनेशन को दिया जा रहा है।

सौजन्य: INDIA TIMES NEWS

Sunday, July 19, 2015

'बजरंगी भाईजान' में सलमान का अब तक का सर्वश्रेष्ठ अभिनय: आमिर खान

5:44 PM Posted by Unknown , , No comments
मुंबई : अभिनेता आमिर खान अपने दोस्त सलमान खान की ईद पर रिलीज हुई फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ की जमकर तारीफ कर रहे हैं। ‘पीके’ फिल्म के अभिनेता ने ट्विटर पर लिखा कि वह इस कॉमेडी-ड्रामा फिल्म से बहुत प्रभावित हुए हैं।

अभिनेता ने ट्वीट किया, अभी अभी बजरंगी भाईजान देखकर आया। बेहतरीन। सलमान की अब तक की सर्वश्रेष्ठ फिल्म। सलमान का अब तक का सर्वश्रेष्ठ अभिनय। फिल्म में सलमान के साथ करीना कपूर खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य किरदारों में हैं। फिल्म में सलमान हनुमान के भक्त बने हैं जो एक गूंगी पाकिस्तानी बच्ची को उसके घरवालों से मिलाने के लिए वापस उसके वतन पहुंचाते हैं।

आमिर ने फिल्म के लेखन की तारीफ की है और साथ ही ‘सच में एक खास’ फिल्म बनाने के लिए निर्देशक कबीर खान की भी प्रशंसा की। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, शानदार कहानी, बेजोड़ पटकथा, दिल को छूने वाले संवाद। शानदार लेखन। कबीर खान ने सच में एक खास फिल्म बनायी है। ‘धूम 3’ के स्टार ने साथ ही फिल्म में पाकिस्तानी बच्ची का किरदार निभाने वाली बाल कलाकार हष्राली मल्होत्रा की भी तारीफ की। आमिर ने कहा, और वह छोटी बच्ची तो बहुत ही लाजवाब है। वह आपका दिल चुरा लेती है। ‘बजरंगी भाईजान’ इस शुक्रवार को रिलीज हुई है।

सौजन्य: ZEE NEWS

Thursday, June 18, 2015

एक क्लिक में देखिए 'बजरंगी भाईजान' का ट्रेलर

सलमान खान की ईद के मौके पर आने वाली फिल्म 'बजरंगी भाईजान' का ऑफीसियल वीडियो ट्रेलर रिलीज
कर दिया गया है। 2:42 मिनट के ट्रेलर को सलमान खान ने खुद रिलीज किया है।

रिलीज से पहले एक छोटा ड्रामा भी हुआ। एक दफे तो ऐसा लगा कि सलमान खान ट्रेलर रिलीज नहीं करेंगे। क्योंकि वो जब ट्रेलर रिलीज के ‌लिए मौके पर पहुंचे तो वहां उन्हें इंटरनेट को लेकर परेशानी उठानी पड़ी।

वहां इंटरनेट की कोई सुविधा ही नहीं थी। ऐसे सलमान गुस्से में आ गए और यू-ट्यूब पर ट्रेलर नहीं डालने की बात कही। लेकिन बाद में वो अपने घर गए और वहां ये ट्रेलर रिलीज किया।
साभारः अमर उजाला

Sunday, December 7, 2014