Ad.

Showing posts with label fine gate. Show all posts
Showing posts with label fine gate. Show all posts

Friday, July 24, 2015

मानसून सत्र: दोनों सदनों में हंगामा, लोकसभा सोमवार तक स्थगित

नई दिल्‍ली: मानसून सत्र के चौथे दिन शुक्रवार को भी संसद में विपक्षी दलों ने जमकर हंगामा किया। व्यापम और ललित गेट जैसे भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच आज भी घमासान नजर आया।

कांग्रेस सुषमा स्‍वराज को लेकर अपनी मांग पर अडिग है। लोकसभा में विपक्ष के हंगामे के चलते महज 4 मिनट सदन चलने के बाद ही सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्‍थगित कर दी गई।

पिछले तीन दिनों से लगातार संसद कार्यवाही नहीं चल पा रही है और सरकार के अहम बिल अटके हुए हैं।

कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे पर हमले का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं। राहुल गांधी ने भी कल बीजेपी और सरकार को घेरा तो वहीं बीजेपी ने भी इसकी काट में कांग्रेस शासित राज्यों के कथित भ्रष्टाचार पर निशाना साधा।

सूत्रों के मुताबिक मोदी के कहने पर राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, नितिन गडकरी और वेंकैया नायडू ने बैठक की और विधेयकों को पास कराने के लिए विचार किया।

कांग्रेस लगातार कह रही है कि बिना सुषमा स्वराज, वसुंधरा राजे और शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे के चर्चा स्वीकार नहीं है, वहीं सरकार कह रही है इनका इस्तीफा नहीं होगा।

दूसरी ओर बीजेपी ने भी कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों का घोटालों में नाम आने को लेकर इस्तीफा मांगा है। बीजेपी ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए हिमाचल के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पर घूस लेने का आरोप लगाया है। एक दिन पहले ही उत्तराखंड के सीएम के निजी सचिव भी एक स्टिंग ऑपरेशन में फंस गए थे।