Ad.

Showing posts with label police. Show all posts
Showing posts with label police. Show all posts

Monday, July 27, 2015

खुद को देवी बतानेवाली राधे मां के खिलाफ केस दर्ज!

5:51 PM Posted by Unknown , , , , No comments
मुंबई। खुद को देवी का अवतार बताने वाली राधे मां खुद कानून के शिकंजे में फंसती नजर आ रही हैं। मुंबई के बोरीवली इलाके में राधे मां सहित 7 लोगों पर केस दर्ज किया गया है। दरअसल एक महिला ने राधे मां और अपने पति सहित 7 लोगों पर प्रताड़ना और मारपीट का केस दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि राधे मां की वजह से उसकी बसी-बसाई जिंदगी तबाह हो गई।

आरोप है कि राधे मां के भक्त ससुरालवालों ने राधे मां के कहने पर महिला के साथ अमानवीय बर्ताव किया और लड़की के घरवालों से पैसे के लिए दबाव डाला। आरोप लगाया जा रहा है कि जब महिला की शादी तय हुई थी तो राधे में ने महिला के परिवार से अपनी शान-शौकत के हिसाब से तैयारी करने के कहा।

खुद को देवी का अवतार बताने वाली राधे मां खुद कानून के शिकंजे में फंसती नजर आ रही हैं।

शादी में आने के लिए हेलीकॉप्टर और महंगी गाड़ी मुहैया कराने को कहा, लेकिन लड़की का परिवार ये सब नहीं कर सका। फिर 25 लाख दहेज पर शादी तय की गई और शादी के बाद राधे मां के बोरीवली स्थित आश्रम में महिला से नौकरों की तरह काम कराया जाता था। यही नहीं आरोप है कि काम में कोताही होने पर राधे मां महिला को लात-घूंसों से पिटाई भी करती थी।

आरोप है कि राधे मां के भक्त महिला के ससुरालवाले भी महिला पर अत्याचार करते थे। इसके बाद राधे मां के ही कहने पर ससुरालवालों ने महिला को घर से निकाल दिया, जिसके बाद महिला ने मुंबई की कांदिवली पुलिस स्टेशन में ससुराल के लोगों सहित राधे मां के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।


सौजन्य: IBN7 NEWS

Friday, July 17, 2015

श्रीनगर में फिर लहराये गये पाक-आईएसआईएस के झंडे, सुरक्षा बलों से भिड़ंत

9:25 PM Posted by Unknown , , , No comments
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी में आज यहां सुरक्षा बलों और युवाओं के एक समूह में झड़प हो गयी और इस दौरान कुछ अलगाववादी तत्वों ने पाकिस्तान, लश्कर-ए-तैयबा और आईएसआईएस के झंडे लहराए.

अधिकारियों ने बताया कि शहर के नोहट्टा इलाके में जामिया मस्जिद में शुक्रवार की नमाज के बाद युवाओं के एक समूह ने विवादित झंडा लहराया और अलगाववादी समर्थक और पाकिस्तान समर्थक नारे लगाए. उन्होंने बताया कि पुलिस ने पथराव कर रही भीड़ को तितर बितर करने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आंसू गैस के गोले छोडे.

अधिकारियों ने बताया कि युवकों ने नोहट्टा चौक से खनयार चौक की ओर जाने से पहले तिरंगे में आग लगा दी. उन्होंने बताया कि हालांकि वहां पर मौजूद पुलिस और सीआरपीएफ कर्मियों की बडी टुकडी ने उन्हें रोक दिया जिससे झडप हो गयी और अंतिम खबर मिलने तक यह जारी थी. अधिकारियों ने बताया कि किसी के चोटिल होने की सूचना नहीं है.

गौरतलब हो कि श्रीनगर में इससे पहले भी पाकिस्‍तानी झंडे और आतंकी संगठन इस्‍लामिक स्‍टेट (आईएस) के भी झंडे लहराये गये हैं. इसको लेकर पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है. दूसरी ओर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्‍मू दौरे पर गये थे. जहां गिरधारी लाल डोगरा की 100वीं जयंती पर आयोजित समारोह में मोदी ने हिस्सा लिया.


 


सौजन्य: नवभारत टाइम्स (India Times)

Saturday, July 11, 2015

सुने: मुलायम सिंह यादव बने 'गुंडे', IPS को दी धमकी!

7:35 PM Posted by Unknown , , No comments
उत्तर प्रदेश की सियासत में एक ऑडियो टेप के आने से हंगामा मच गया है। इस ऑडियो टेप में समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव की आवाज बताई जा रही है।

ये ऑडियो टेप यूपी पुलिस के आईजी (सिविल डिफेंस) अमिताभ ठाकुर की पत्नी नूतन ठाकुर ने जारी किया है। इस ऑडियो टेप में मुलायम सिंह यादव और अमिताभ ठाकुर की बातचीत है। जिसमें सपा सुप्रीमो अमिताभ ठाकुर को धमकी दे रहे हैं।


हालांकि इस टेप में कितनी सच्चाई है इसकी पुष्टि नहीं हुई है और टेप की सत्यता जांच के बाद ही साफ होगी। फिलहाल फोन कॉल में सपा मुखिया अधिकारी को सुधर जाने की हिदायत दे रहे हैं।


Saturday, June 6, 2015

कपड़े उतार कर महिला व उसके पति ने किया हंगामा

11:45 PM Posted by Unknown , , , , No comments


लंदनपालैंड में एक जोड़े ने कपड़े उतार कर हंगामा किया। एक समाचार पत्र  के मुताबिक ब्रिटेन कि यह    महिला और उसका पति टर्की में घूमने गए थे जहां स्वीमिंग पूल के पास सबके सामने महिला ने अपने सारे कपड़े उतार दिए थे। होटल के गार्ड ने महिला को बिना कपड़ों के देख दोनों लोगों से तुरंत कपड़े पहनकर किसी कमरे में जाने के लिए कहा तो होटल के कर्मचारियों पर नाराज हो गए और मार पीट करने लगे। इस दौरान पुलिस ने आरोपी जोड़े को हिरासत में लेकर कपड़े पहनाने की कोशिश की। लेकिन होटल कर्मचारियों के कहने पर महिला ने कपड़े पहनने से मना कर दिया तो फिर पुलिस को बुलाया गया और जबरन कपड़े पहनाए गए। पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में महिला व उसके पति पर मामला भी दर्ज कर लिया।