Ad.

Showing posts with label crime news. Show all posts
Showing posts with label crime news. Show all posts

Saturday, June 20, 2015

बेटी हुई गर्भवती तो पूरे परिवार ने की आत्महत्या

9:17 PM Posted by Unknown , , No comments
मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के गोहपारू थाने के अंतर्गत प्रेमी ने अपनी प्रेमिका साथ शादी से इंकार कर दिया,
जिसके बाद लड़की के पूरे परिवार ने डैम में कूद कर आत्महत्या कर ली।

मलमाथर गांव के रामभारत सिंह की बेटी अभी 11वीं कक्षा की छात्रा थी जिसका संबंध गांव के ही भीमसेन से था। छात्रा इस दौरान गर्भवती हो गई, तब लड़की के पिता ने उसकी शादी उसके प्रेमी से कराने की सोची।

जिसके लिए गांव में पंचायत बुलाई गई। ग्राम पंचायत सरपंच झिरिया बाई के मुताबिक 16 जून को बैठी पंचायत में समाज के लोग मौजूद थे लेकिन उस दौरान भीमसेन ने शादी करने से इंकार कर दिया।  सौजन्यः अमर उजाला

Friday, June 12, 2015

बेटी और दो कुत्तों के शव के साथ महीनों से रह रहा था एक शख्स

कोलकाताः कोलकाता में ऐसा मामला सामने आया है जिसे जान कर आप चौंक जाएंगे। एक 70 वर्षीय पिता घर में अपनी बड़ी बेटी और दो कुत्तों के शव के साथ रह रहा था। पिछले कुछ महीनों में तीनों शव कंकाल में तब्दील हो गए थे। घर में उसका बेटा भी उसके साथ रहता था।

70 वर्षीय अरबिन्द डे कोलकात के रॉबिन्सन स्ट्रीट पर रहते थे। पुलिस को इस मामले का पता तब चला जब अरबिन्द ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस वहां गई तो थी अरबिन्द के मामले की छानबीन करने लेकिन वहां कई और राज खुल गए। 

अरबिन्द के बेटे पार्थ ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन देबजनी पिछले साल 29 दिसम्बर को ही मर गई थी और दोनों कुत्ते सितम्बर में मरे थे। तीनों कंकाल पुलिस को पार्थ के कमरे में ही मिले। 

पार्थ के मुताबिक उसकी बहन ने घर से बुरी आत्माओं को दूर करने के लिए व्रत रखना शुरु किया। उसने पूरे एक महीने तक व्रत रखा और दिसंबर में उसकी मौत हो गई। 

डीसीपी मुरलीधर ने बताया कि जब वो पार्थ कमरे में गए तो उन्हें ऐसा लगा कि न जाने कितने दिनों से वहां धूल जमीं पड़ी है। बेड के कोने में 50-60 हड्डियों के ढेर पड़े हुए थे।

उनके पास केक और पेस्ट्री भी रखी हुई थी। उन्होंने बताया कि वहीं करीब में ही कंकाल के साथ एक और छोटा बेड रखा हुआ था जो कंबल से ढका हुआ था। बेड के आगे वाले हिस्से पर कुछ खिलौने भी रखे हुए थे।

संयुक्त कमिश्नर (अपराध) पल्लब कांति घोष ने बताया कि पार्थ की आदत थी कि वो अपनी मृत बहन और कुत्तों को हर रोज खाना खिलाता था। उसने घर की खिड़कियों के साथ साथ सारे दरवाजे बंद कर रखे थे ताकि लाशों की बदबू कमरे के बाहर न जाए।

पार्थ ने पुलिस को बताया कि उसका पिता बहन के मृत शरीर को घर में ही रखना चाहता था लेकिन उसने कई बार उन्हें मनाने की कोशिश की मगर वो नहीं माने।

जांच में पता चला है पार्थ 2007 में अपनी मां की मौत के बाद अमेरिका से वापस चला आया था जहां वो टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में काम करता था। पार्थ की बहन ने भी उसी समय अपनी म्यूजिक टीचर की जॉब छोड़ दी थी।

पुलिस को पार्थ के घर से कई आधायात्मिक पुस्तकें मिली है। पार्थ ने अपने घर में एक ऑडियो सिस्टम भी लगा रखा था जिसमें हमेशा इसाई धर्म के प्रचार चलते थे। पार्थ के रिश्तेदारों ने बताया कि बीते 11 मई को वो उसके घर में एक बर्थ डे पार्टी में गए थे लेकिन उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया।

पार्थ के पड़ोसी ने कहा कि इनके घर से हमारे रिश्ते अच्छे नहीं थे लेकिन कुछ दिन पहले से हम इनसे बातचीत करने लगे। पार्थ के पड़ोसियों का कहना था कि वो बहुत ही अकेला रहता था और अपनी मां की मौत के बाद वो और भी ज्यादा बदल गया था।

उन्होंने बताया कि हम इनके घर से कुत्तों के भौकने की आवाज तो सुनते थे लेकिन कभी कुत्तों को देखा नहीं। पुलिस ने कहा कि हमें इनके घर से तीन मोबाइल फोन बरामद हुए हैं जिसमें से अधिकतर फोन, इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर और खाने वालों को किए गए थे।