Ad.

Showing posts with label Jurassic World. Show all posts
Showing posts with label Jurassic World. Show all posts

Friday, July 24, 2015

दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बनी 'जुरासिक वर्ल्ड', आएगा 2018 में सीक्वल

लॉस एंजेलिस: भारतीय सिनेमा की फिल्में जैसे बजरंगी भाईजान और बाहुबली बॉक्स आफिस पर धमाका कर रही है वहीं हालिवुड की 'जुरासिक वर्ल्ड' दुनिया भर में तहलका मचा रही है। 'जुरासिक वर्ल्ड' दुनिया भर में 1.52
अरब डॉलर से ज्यादा कमाई कर इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है।

इस समय पहले और दूसरे नम्बर पर जेम्स कैमरन की 'अवतार' (2.79 अरब डॉलर) और 'टाइटैनिक' (2.18 अरब डॉलर) हैं। वेबसाइट 'वेरायटी डॉट कॉम' के अनुसार, 'जुरासिक वर्ल्ड' ने सुपरहीरो वाली फिल्म 'द एवेंजर्स' को पछाड़ते हुए इतिहास की तीसरी बड़ी फिल्म के पद पर कब्जा कर लिया। 'जुरासिक वर्ल्ड' की निर्माता कंपनी यूनिवर्सल स्टूडियो ने इस फिल्म के जरिए दुनिया भर में पांच सर्वाधिक कमाई वाली फिल्मों की सूची में स्थान सुरक्षित कर लिया।


वर्ष 2015 से पहले यूनिवर्सल की किसी फिल्म ने दुनियाभर में एक अरब डॉलर कमाई के आंकड़े को नहीं छुआ था। निर्देशक कॉलिन ट्रेवोरो की 'जुरासिक वर्ल्ड' हॉलीवुड फिल्म श्रृंखला 'जुरासिक वर्ल्ड' की चौथी फिल्म है।

वहीं इरफान खान अभिनीत इस फिल्म का सीक्वल 22 जून, 2018 को रिलीज होगा।