Ad.

Showing posts with label Rahul Gandhi. Show all posts
Showing posts with label Rahul Gandhi. Show all posts

Friday, July 24, 2015

जब तक सुषमा इस्तीफा नहीं देती, संसद नही चलने देंगे: राहुल गांधी

नई दिल्ली: राहुल गांधी ने आंध्रप्रदेश के अनंतनाग से सुषमा स्वराज के इस्तीफे ना दिए जाने तक संसद ना
चलने देने की बात कही है। राहुल ने कहा मोदी सरकार दागी मंत्रियों को बचा रही है।

व्यापमं मुद्दे को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होनें कहा इस मामले में अब तक 40 लोगों की मौत हो चुकी है चुनावो में इतना बोलने वाले मोदी अब चुप क्यों है।


आपको बता दें कि राहुल गांधी आज आंध्रप्रदेश के दौरे पर है। आज उन्होनें 3 किमी. की पदयात्रा की और 47 किसानों की विधवाओं को 50-50 हजार रुपए के चैक भी बांटे।

Friday, July 17, 2015

राहुल का प्रधानमंत्री पर निशाना, "उनका 56 इंच का सीना 5.6 इंच का रह जाएगा"

जयपुर: राजस्थान के दो-दिवसीय दौरे पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य की वसुंधरा राजे सरकार पर निशाना साधा।

राजधानी जयपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के एक सम्मेलन के दौरान राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से जुड़े विवादों का ज़िक्र करते हुए प्रधानमंत्री पर कटाक्ष किया, "उनका 56 इंच का सीना 5.6 इंच का रह जाएगा..." उन्होंने भूमि अधिग्रहण बिल की बात करते हुए कहा, "आप लोग देखते रहिए, हम लैंड बिल को पास नहीं होने देंगे..."

फिर उन्होंने आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी से नज़दीकी के आरोपों से घिरीं मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर भी निशाना साधते हुए कहा, "राजस्थान में 'ललित मोदी सरकार' है" उन्होंने कहा, "आजकल राजस्थान सरकार का रिमोट कन्ट्रोल लंदन में है, वे वहां से बटन दबाते हैं, तो यहां वह (मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे) उछल जाती हैं... इसलिए यहां 'ललित मोदी सरकार' है"

आपकी मुख्यमंत्री दस्तखत किए और कहा, "मैं एक भगोड़े की मदद करना चाहती हूं, लेकिन मेरे देश के लोगों को इस बात का पता नहीं चलना चाहिए... उन्होंने देश का कानून तोड़ा है, और एक भगोड़े की फरार होने में मदद की है..."

उन्होंने किसानों की एकता को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा, "मुझे 'लगान' फिल्म पसंद आई, क्योंकि उसमें गरीब किसान टैक्स वसूले जाने की बात पर एकजुट होकर लड़ते हैं... फिल्म में आखिर में किसान जीत जाते हैं, और असल ज़िन्दगी में भी..."

राजस्थान की गर्मी की ओर इशारा करते हुए राहुल गांधी ने कहा, "मैं कभी भी पगड़ी के महत्व को नहीं समझ पाया था, लेकिन यहां सिर्फ 10 किलोमीटर चलने के बाद ही मुझे पगड़ी की कीमत समझ आ गई..."
सौजन्य: NDTV

Friday, June 19, 2015

'सोनिया जहर की पुडिय़ा और राहुल विदेशी तोता'

नवादा। भारतीय जनता पार्टी के रजौली विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में बृहस्पतिवार को वरिष्ठ नेता और बक्सर से सांसद अश्विनी कुमार चौबे की जुबान फिसल गई। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी इटली की गुडिय़ा
और जहर की पुडिय़ा हैं।

उन्होंने लालू प्रसाद यादव व नीतीश कुमार का नाम लिए बिना उनपर भी कटाक्ष किए और कहा कि बड़े व छोटे भाई पूतना की गोद में बैठकर जहर पीने के लिए छटपटा रहे हैं। उन्होंने आगे राहुल गांधी को विदेशी तोता करार दिया। सम्मेलन में चौबे प्रदेश की नीतीश सरकार पर जमकर बरसे।

उन्होंने कहा कि भाजपा से अलग होने पर बिहार में विकास की रफ्तार ठहर गई है। अब सूबे में परिवर्तन का समय आ गया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनवाने का आह्वान किया ताकि जंगल राज- 2 से लोगों को निजात दिलाई जा सके। साभारः दैनिक जागरण


Wednesday, June 17, 2015

मोदी सरकार किसानों के शोषण में आगे और विकास में पीछे है : राहुल

11:21 AM Posted by Unknown , , , , No comments

रायपुरमंगलवार को छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान राहुल गांधी ने  मोदी पर प्रहार किया हैराहुल गांधी ने केंद्र के साथ ही राज्य के रमन सिंह सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा  कि सरकार किसानों के शोषण में आगे और विकास में पीछे है. राहुल ने कहा, 'राज्य में जिस तरह विकास हो रहा है, उससे किसानों और आम लोगों को कोई लाभ नहीं हो रहा है. केवल कुछ उद्योगपतियों को लाभ हो रहा है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस तरह का विकास चाहती है, जिसमें किसानों और आम लोगों का विकास हो. उन्होंने कहा, 'मैं यह कसम खाने आया हूं कि किसी की भी जमीन उद्योग के लिए मुफ्त में नहीं ली जाएगी.' राहुल ने यह बात साराडीह से बरभाठा तक की. उन्होंने पांच किलोमीटर लंबी पदयात्रा के दौरान क्षेत्र में बांध और कंपनियों से प्रभावित हुए लोगों से मुलाकात भी की. पदयात्रा सुबह सात बजे साराडीह के खरसियां से शुरू हुई और 11 बजे बरभाटा में समाप्त हो गई.

Sunday, December 21, 2014