Ad.

Showing posts with label nitish kumar. Show all posts
Showing posts with label nitish kumar. Show all posts

Friday, July 24, 2015

सर्वे: बिहार का ओपिनियन POLL

नितीश 52% और सुशील मोदी 42% लोगों की पसंद
बिहार में सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में नितीश 52% और नरेंद्र मोदी 42%
मोदी की लोकप्रियता में आई कमी
NDA में नीतीश को टक्कर के सवाल पर सुशिल मोदी 48%, शाहनवाज़ हुसैन 10%, रामविलास पासवान 6%, उपेंद्र खुश्वाहा 3% नंबर पर
ललित मोदी काण्ड से बीजेपी को नुक्सान के जवाब में सर्वे आया कि हाँ 30% और न 49%, पता नहीं 21%
नरेंद्र मोदी सरकार में बिहार के विकास के सवाल में जवाब आया कि हाँ 56%, नहीं 40%, पता नहीं 4%

नीतीश के साथ मांझी पप्पू के अलग होने पर किसे फायदा होगा के सवाल पर जवाब = बीजेपी 61%, jdu 35%, पता नहीं 4%

बिहार के मगध से बीजेपी 37+ JDU 25+ अन्य 0
बिहार के भोजपुर से बीजेपी 19+ JDU 6+ अन्य 0
बिहार के पूर्वी क्षेत्र से बीजेपी 33+ JDU 9+ अन्य 0
बिहार के तिरहुत क्षेत्र से बीजेपी 32+ JDU 38+ अन्य 2

बिहार के मिथिला क्षेत्र से बीजेपी 15+ JDU 27+ अन्य 0

Friday, June 19, 2015

'सोनिया जहर की पुडिय़ा और राहुल विदेशी तोता'

नवादा। भारतीय जनता पार्टी के रजौली विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में बृहस्पतिवार को वरिष्ठ नेता और बक्सर से सांसद अश्विनी कुमार चौबे की जुबान फिसल गई। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी इटली की गुडिय़ा
और जहर की पुडिय़ा हैं।

उन्होंने लालू प्रसाद यादव व नीतीश कुमार का नाम लिए बिना उनपर भी कटाक्ष किए और कहा कि बड़े व छोटे भाई पूतना की गोद में बैठकर जहर पीने के लिए छटपटा रहे हैं। उन्होंने आगे राहुल गांधी को विदेशी तोता करार दिया। सम्मेलन में चौबे प्रदेश की नीतीश सरकार पर जमकर बरसे।

उन्होंने कहा कि भाजपा से अलग होने पर बिहार में विकास की रफ्तार ठहर गई है। अब सूबे में परिवर्तन का समय आ गया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनवाने का आह्वान किया ताकि जंगल राज- 2 से लोगों को निजात दिलाई जा सके। साभारः दैनिक जागरण