Ad.

Showing posts with label Nawaz Sharif. Show all posts
Showing posts with label Nawaz Sharif. Show all posts

Monday, July 13, 2015

पलट गया पाकिस्तान, कहा अगर एजेंडे में कश्मीर नहीं तो फिर भारत से कोई बातचीत भी नहीं

पाकिस्तान ने आज जोर देकर कहा कि वह अपनी गरिमा और सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं करेगा और जब तक कश्मीर का मुद्दा एजेंडे में शामिल नहीं होगा, भारत के साथ कोई वार्ता प्रक्रिया नहीं की जाएगी। राष्ट्रीय सुरक्षा एवं विदेशी मामलों पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा, जब तक कश्मीर एजेंडे पर नहीं होगा कोई वार्ता नहीं होगी।

अजीज ने पिछले हफ्ते रूस के उफा में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात पर पत्रकारों को यहां जानकारी देते हुए कहा कि यह तनाव हटाने पर केन्द्रित एक अच्छी शुरुआत है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान गरिमा और सम्मान के साथ मुद्दे पर अपने उसूली रूख पर दृढ़ है और इसपर कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

अजीज ने मुंबई आतंकवादी हमला मामले में लश्कर-ए-तैयबा आपरेशन कमांडर जकी-उर-रहमान लखवी के खिलाफ सुनवाई पर कहा कि पाकिस्तान को इस संबंध में भारत से ज्यादा सूचना और सबूत दरकार है। भारत इससे नाराज है कि 2008 के मुंबई हमला मामले में मुकदमा लगभग नहीं चला है और यहां तक कि लखवी को अदालत ने बरी कर दिया क्योंकि पाकिस्तान सरकार आवश्यक सबूत मुहैया कराने में नाकाम रही।

अजीज ने यह भी कहा कि शरीफ ने मोदी के साथ मुलाकात में समझौता विस्फोट मामले में ज्यादा सूचना मांगी है। पिछले हफ्ते उफा में मोदी और शरीफ की तकरीबन एक घंटे की मुलाकात चली जिसमें दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच के मुद्दों पर चर्चा की।


Wednesday, June 17, 2015

पड़ोसी मुल्क के गिरफ्तार मछुआरों को रिहा करेगा भारत : मोदी


नई दिल्लीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रमजान के  महीने में पड़ोसी मुल्क के गिरफ्तार मछुआरों को छोड़ने का भी निर्णय किया है, वहीं पाकिस्तान सरकार ने भी तत्काल प्रभाव से भारतीय मछुआरों को छोड़ने के आदेश दिए हैं.नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर लिखा कि उन्होंने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति डॉ. अशरफ गनी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से फोन पर बात की है  वहां की जनता को रमजान के मुबारक महीने की मुबारकबाद दी. पीएम मोदी ने लिखा, 'इसके साथ ही मैंने पीएम शरीफ को हमारे उस निर्णय के बारे में बताया, जिसके तहत हम इस पावन मौके पर पाकिस्तानी मछुआरों को रिहा कर रहे हैं.' खास बात यह कि प्रधानमंत्री से बातचीत के कुछ घंटों बाद ही पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ ने भी तत्काल प्रभाव से हिरासत में लिए गए भारतीय मछुआरों को रिहा करने के आदेश दिए हैं. शरीफ ने कहा कि वह ऐसा भारत के रवैये को देखते हुए कर रहे हैं.

Sunday, June 14, 2015

हाफिज सईद ने दी भारत को हमले की धमकी


नई दिल्लीलाहौर में दिए भाषण में जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद ने भारत में हमले की धमकी दी है.
सईद ने कहा कि इंडिया के साथ कारोबार में दुनिया को यकीन दिलाने के लिए पाकिस्तान ने इतना बड़ा नुकसान बर्दाश्त किया है, लेकिन अब पानी सिर से गुजर चुका है. भारत के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए हाफिज सईद ने कहा, 'दुनिया और एशिया की अमन शांति के लिए 'इनको' मारना जरूरी है. इसके बगैर अमन शांति नहीं हो सकती.' सईद ने कहा, 'इंडिया को दहशतगर्द करार देने के लिए उसकी इकोनॉमी पॉलिसी ही बहुत है. पाकिस्तान पीएम नवाज शरीफ को भारत के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र में आवाज उठानी चाहिए. अब मोदी के ढाका में दिए बयान के आधार पर ही मोदी पर कार्रवाई की जा सकती है. उसके खिलाफ सबूत की जरूरत नहीं है.'