Ad.

Showing posts with label Pakistan. Show all posts
Showing posts with label Pakistan. Show all posts

Monday, July 20, 2015

पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीज़फायर, पिछले 5 दिनों में 7वीं बार किया उल्लंघन

2:43 PM Posted by Unknown , , No comments


नई दिल्ली: लगातार अपनी हरकतों को ज़ारी रखते हुए पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है, रविवार रात जम्मू के पुंछ में शाहपुर केरनी में देर तक पाकिस्तान की तरफ से जमकर फायरिंग होती रही.
 पाकिस्तान ने पिछले 5 दिनों में 7 बार भारत की सीमा में फायरिंग की और सीजफायर को तोड़ा है.

 इससे पहले पाकिस्तान ने गुरुवार को जम्मू सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया था. गुरूवार को पाकिस्तान की तरफ से गोलाबारी में एक महिला की मौत हो गई और बीएसएफ के एक जवान समेत दो लोग घायल हुए थे. भारत ने पाकिस्तान की ओर से जारी इस गोलाबारी के खिलाफ कड़ा विरोध भी दर्ज कराया था लेकिन पाकिस्तान इससे भी सुधरता हुआ नज़र नहीं आता.

 हाल ही में रूस में ब्रिक्स बैठक के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ से मुलाकात की थी. जिसके बाद से ये कयास लगाए जा रहे थे कि शायद सीमा पर फैला तनाव अब थोड़ा कम होगा लेकिन मुलाकात के बाद भी हालत जस के तस बने हुए हैं.

 हाल ही में खबरों के मुताबिक ये पता चला था कि बॉर्डर पर तनाव और पाक द्वारा की गई बयानबाजियों के बावजूद पाकिस्तानी रेंजर्स का एक दल सितंबर में भारत आने वाला है. इस दौरे में पाकिस्तानी रेंजर्स भारतीय बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के साथ डीजी स्तर की बातचीत होगी.


सौजन्य: ABP NEWS

Sunday, July 19, 2015

ईद पर भी पाक को 'चैन' नहीं, फिर तोड़ा सीजफायर

12:06 AM Posted by Unknown , , No comments
जम्मू

पाकिस्तान आर्मी ने एक बार फिर एलओसी पर सीजफायर का उल्लंघन किया है। जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर के नजदीक पाक आर्मी ने भारतीय चौकियों को निशाना बनाते हुए फायरिंग की है। इसमें पांच लोगों के घायल होने की खबर है। पिछले 12 घंटों में सीजफायर उल्लंघन की ये दूसरी घटना है।

हालांकि पाकिस्तानी सेना ने BSF पर बगैर किसी उकसावे के गोलीबारी करने का आरोप लगाया है। पाकिस्तान का कहना है कि BSF ने उसके कब्जे वाले कश्मीर के नेजापीर सेक्टर में नियंत्रण रेखा से लगे इलाकों पर गोलीबारी की। पाकिस्तानी फौज के वरिष्ठ अधिकारी मेजर जनरल असीम बाजवा ने कहा, 'त्योहारों के हर मौके पर भारत की ओर से फायरिंग की जाती है और फिर हम पर इसका दोष मढ़ा जाता है।'
इससे पहले पाक आर्मी ने शुक्रवार की रात को भी राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में भारतीय सैन्य चौकियों को निशाना बनाते हुए फायरिंग की थी। सेना के अधिकारियों ने जानकारी दी कि पुंछ सेक्टर के शाहपुर केरनी इलाके में दोपहर करीब 1.30 बजे फायरिंग की गई, जिसका भारतीय सेना ने भी माकूल जवाब दिया।

सौजन्य : INDIA TIMES NEWS

Friday, July 17, 2015

श्रीनगर में फिर लहराये गये पाक-आईएसआईएस के झंडे, सुरक्षा बलों से भिड़ंत

9:25 PM Posted by Unknown , , , No comments
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी में आज यहां सुरक्षा बलों और युवाओं के एक समूह में झड़प हो गयी और इस दौरान कुछ अलगाववादी तत्वों ने पाकिस्तान, लश्कर-ए-तैयबा और आईएसआईएस के झंडे लहराए.

अधिकारियों ने बताया कि शहर के नोहट्टा इलाके में जामिया मस्जिद में शुक्रवार की नमाज के बाद युवाओं के एक समूह ने विवादित झंडा लहराया और अलगाववादी समर्थक और पाकिस्तान समर्थक नारे लगाए. उन्होंने बताया कि पुलिस ने पथराव कर रही भीड़ को तितर बितर करने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आंसू गैस के गोले छोडे.

अधिकारियों ने बताया कि युवकों ने नोहट्टा चौक से खनयार चौक की ओर जाने से पहले तिरंगे में आग लगा दी. उन्होंने बताया कि हालांकि वहां पर मौजूद पुलिस और सीआरपीएफ कर्मियों की बडी टुकडी ने उन्हें रोक दिया जिससे झडप हो गयी और अंतिम खबर मिलने तक यह जारी थी. अधिकारियों ने बताया कि किसी के चोटिल होने की सूचना नहीं है.

गौरतलब हो कि श्रीनगर में इससे पहले भी पाकिस्‍तानी झंडे और आतंकी संगठन इस्‍लामिक स्‍टेट (आईएस) के भी झंडे लहराये गये हैं. इसको लेकर पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है. दूसरी ओर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्‍मू दौरे पर गये थे. जहां गिरधारी लाल डोगरा की 100वीं जयंती पर आयोजित समारोह में मोदी ने हिस्सा लिया.


 


सौजन्य: नवभारत टाइम्स (India Times)

जम्मू पहुंचे PM मोदी, बोले- गिरधारी लाल डोगरा के राजनीतिक जीवन में संदेश छिपा है

जम्मू: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर जम्मू पहुंचे। जम्मू-कश्मीर के पूर्व वित्त मंत्री गिरधारी लाल डोगरा की 100वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री मोदी आज जम्मू पहुंचे। उन्होंने डोगरा जी की सराहना के बाद अपने संबोधन के अंत में भी सभी लोगों को ईद की बधाई दी।


जम्मू यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में राज्य के पूर्व वित्त मंत्री गिरधारी लाल डोगरा की सराहना करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ऐसा बहुत कम होता है कि राजनीतिक जीवन में लोग मरने के बाद भी जीवित रहते हैं। गिरधारी लाल डोगरा उन नेताओं में शुमार होते हैं। वह सार्वजनिक जीवन में देशभक्ति की प्रेरणा से आए। उन्हें राज्य में 26 बार बजट पेश करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। राजनीतिक जीवन की स्वीकार्यता की वजह से उन्हें ऐसा सौभाग्य हासिल हुआ। उन्होंने कहा कि डोगरा जी ने जम्मू-कश्मीर की दो-तीन पीढ़ियों को तैयार किया है। वह कार्यकर्ताओं को तैयार करना जानते थे। डोगरा जी के राजनीतिक जीवन में संदेश छिपा है।

इस मौके पर पीएम के साथ जम्मू-कश्मीर के सीएम मुफ्ती मोहम्मद सईद भी मौजूद हैं। कार्यक्रम में मौजूद केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि डोगरा साहब की लोग बड़ी इज्जत करते थे, यही कारण है कि वह कभी चुनाव नहीं हारे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि डोगरा साहब 24 कैरेट हार्डकोर कांग्रेस मैन रहे थे, उन्होंने कभी अपने विचार धारा और अपने सिद्धांतों से कोई समझौता नहीं किया।

तय कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री अपने विशेष विमान से आज सुबह सवा ग्यारह बजे के करीब जम्मू के हवाई अड्डे पर पहुंचे। जानकारी के अनुसार, पीएम इस यात्रा के दौरान जम्मू-कश्मीर के लिए हजारों करोड़ रुपये के विशेष पैकेज का ऐलान कर सकते हैं। वहीं, पीएम राज्य के लिए कई विकास परियोजनाओं की घोषणा भी कर सकते हैं। घाटी में एम्स और आईआईटी की स्थापना की भी घोषणा कर सकते हैं। मोदी की जम्मू यात्रा को देखते हुए यहां शहर के भीतर और आसपास सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। सीमा से हो रही घुसपैठ की कोशिशों को देखते हुए भी सुरक्षा प्रबंध व्यापक किया गया है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

सौजन्य : ज़ी मीडिया ब्‍यूरो


Wednesday, June 17, 2015

पड़ोसी मुल्क के गिरफ्तार मछुआरों को रिहा करेगा भारत : मोदी


नई दिल्लीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रमजान के  महीने में पड़ोसी मुल्क के गिरफ्तार मछुआरों को छोड़ने का भी निर्णय किया है, वहीं पाकिस्तान सरकार ने भी तत्काल प्रभाव से भारतीय मछुआरों को छोड़ने के आदेश दिए हैं.नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर लिखा कि उन्होंने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति डॉ. अशरफ गनी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से फोन पर बात की है  वहां की जनता को रमजान के मुबारक महीने की मुबारकबाद दी. पीएम मोदी ने लिखा, 'इसके साथ ही मैंने पीएम शरीफ को हमारे उस निर्णय के बारे में बताया, जिसके तहत हम इस पावन मौके पर पाकिस्तानी मछुआरों को रिहा कर रहे हैं.' खास बात यह कि प्रधानमंत्री से बातचीत के कुछ घंटों बाद ही पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ ने भी तत्काल प्रभाव से हिरासत में लिए गए भारतीय मछुआरों को रिहा करने के आदेश दिए हैं. शरीफ ने कहा कि वह ऐसा भारत के रवैये को देखते हुए कर रहे हैं.

Sunday, June 14, 2015

हाफिज सईद ने दी भारत को हमले की धमकी


नई दिल्लीलाहौर में दिए भाषण में जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद ने भारत में हमले की धमकी दी है.
सईद ने कहा कि इंडिया के साथ कारोबार में दुनिया को यकीन दिलाने के लिए पाकिस्तान ने इतना बड़ा नुकसान बर्दाश्त किया है, लेकिन अब पानी सिर से गुजर चुका है. भारत के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए हाफिज सईद ने कहा, 'दुनिया और एशिया की अमन शांति के लिए 'इनको' मारना जरूरी है. इसके बगैर अमन शांति नहीं हो सकती.' सईद ने कहा, 'इंडिया को दहशतगर्द करार देने के लिए उसकी इकोनॉमी पॉलिसी ही बहुत है. पाकिस्तान पीएम नवाज शरीफ को भारत के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र में आवाज उठानी चाहिए. अब मोदी के ढाका में दिए बयान के आधार पर ही मोदी पर कार्रवाई की जा सकती है. उसके खिलाफ सबूत की जरूरत नहीं है.'