Ad.

Showing posts with label Modi govt. Show all posts
Showing posts with label Modi govt. Show all posts

Monday, July 20, 2015

मॉनसून सेशन में लैंड बिल को लटका सकती है मोदी सरकार

9:42 AM Posted by Unknown , , No comments
नई दिल्ली

आम सहमति न बन पाने की वजह से मंगलवार को शुरू होने जा रहे संसद के मॉनसून सत्र के दौरान लैंड बिल को पेश किए जाने की संभावना नहीं है और इससे संबंधित अध्यादेश को अप्रत्याशित रूप से चौथी बार जारी किया जा सकता है। सरकारी सूत्रों ने बताया, 'आम सहमति न बन पाने के कारण मॉनसून सत्र के दौरान विधेयक को संसद में पेश किए जाने की संभावना नहीं है।'

इस विधेयक पर विचार कर रही BJP सांसद एस. एस. अहलूवालिया की अध्यक्षता वाली संयुक्त संसदीय समिति की योजना अपनी रिपोर्ट को अंतिम रूप देने के लिए तीन अगस्त तक दो सप्ताह का समय विस्तार और मांगने की है। संकेत हैं कि समिति मॉनसून सत्र के दौरान अपनी रिपोर्ट नहीं दे पाएगी और समय में विस्तार की मांग कर सकती है।

सौजन्य: INDIA TIMES NEWS

Monday, July 13, 2015

पलट गया पाकिस्तान, कहा अगर एजेंडे में कश्मीर नहीं तो फिर भारत से कोई बातचीत भी नहीं

पाकिस्तान ने आज जोर देकर कहा कि वह अपनी गरिमा और सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं करेगा और जब तक कश्मीर का मुद्दा एजेंडे में शामिल नहीं होगा, भारत के साथ कोई वार्ता प्रक्रिया नहीं की जाएगी। राष्ट्रीय सुरक्षा एवं विदेशी मामलों पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा, जब तक कश्मीर एजेंडे पर नहीं होगा कोई वार्ता नहीं होगी।

अजीज ने पिछले हफ्ते रूस के उफा में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात पर पत्रकारों को यहां जानकारी देते हुए कहा कि यह तनाव हटाने पर केन्द्रित एक अच्छी शुरुआत है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान गरिमा और सम्मान के साथ मुद्दे पर अपने उसूली रूख पर दृढ़ है और इसपर कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

अजीज ने मुंबई आतंकवादी हमला मामले में लश्कर-ए-तैयबा आपरेशन कमांडर जकी-उर-रहमान लखवी के खिलाफ सुनवाई पर कहा कि पाकिस्तान को इस संबंध में भारत से ज्यादा सूचना और सबूत दरकार है। भारत इससे नाराज है कि 2008 के मुंबई हमला मामले में मुकदमा लगभग नहीं चला है और यहां तक कि लखवी को अदालत ने बरी कर दिया क्योंकि पाकिस्तान सरकार आवश्यक सबूत मुहैया कराने में नाकाम रही।

अजीज ने यह भी कहा कि शरीफ ने मोदी के साथ मुलाकात में समझौता विस्फोट मामले में ज्यादा सूचना मांगी है। पिछले हफ्ते उफा में मोदी और शरीफ की तकरीबन एक घंटे की मुलाकात चली जिसमें दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच के मुद्दों पर चर्चा की।