वाराणसी।
गुरुवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता और कानपुर से पार्टी के सांसद मुरली मनोहर
जोशी ने विश्व पर्यावरण दिवस से संबंधित कार्यक्रम में नितिन गडकरी का
जमकर मजाक उड़ाया। कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि गंगा
में जो लोग जहाज चलाने की बात करते हैं उन्हें न तो इसके इतिहास के बारे
में कोई जानकारी है और न ही भूगोल की। मुरली मनोहर जोशी ने गंगा की
साफ-सफाई को लेकर चलाए जा रहे अलग-अलग अभियानों पर भी चुटकी ली। उन्होंने
कहा कि टुकड़ों गंगा की सफाई नहीं हो सकती। उन्होंने इसे लेकर नाखुशी का
इजहार करते हुए नमामी गंगे अभियान पर ही सवाल खड़े कर दिए। जोशी ने कहा कि
इस तरह से गंगा की सफाई संभव नहीं है। मुरली मनोहर जोशी ने तुलसी घाट पर
लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 'नमामि गंगा' जिसे कहा जा रहा है, इस
अभियान के तहत जो कुछ भी केंद्र सरकार ने शुरू किया है उन्होंने उसकी
समीक्षा की तो कई खामियां मिलीं। उन्होंने कहा कि 'मैंने गंगा के निकलने का
प्रश्न पूछा तो कोई वैज्ञानिक नहीं बता सका। सभा के दौरान उन्होंने अपने
संसदीय क्षेत्र की गंगा को सबसे अशुद्ध माना। जोशी ने कहा कि यह दुर्भाग्य
है कि वे सबसे शुद्ध जल से चलकर सबसे अशुद्ध जल तक पहुंच गए हैं। शुद्ध
ग्लेशियर जल से सफर शुरू किया और कानपुर पहुंच गया, जहां सबसे ज्यादा
प्रदूषण है। जब चले थे तब राजनीति बहुत साफ थी, अब राजनीति का प्रदूषण भी
बढ़ गया है। अब हैरानी इस बात की है कि कौन सा प्रदूषण दूर किया जाए।
Ad.
Showing posts with label # ganga ghat. Show all posts
Showing posts with label # ganga ghat. Show all posts
Friday, June 5, 2015
Thursday, June 4, 2015
स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित होगा काशी , 150 करोड़ का रखा प्रस्ताव
11:58 AM
Posted by Unknown
# ashi ghat, # bnaras, # ganga ghat, # ghat, # Kashi Vishwanath Temple, # varanashi, morninge-Benaras
No comments
वाराणसी। काशी को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने का सपना करीब 150 करोड़ से साकार रूप लेना शुरू करेगा। क्योटो प्रशासन हेरिटेज जोन से इसकी शुरुआत करने में
सहयोग करेगा। इसमें राजघाट से अस्सी घाट तक तकरीबन 16 किलोमीटर, सारनाथ
में बुद्धिस्ट सर्किट, टूरिस्ट एरिया को विश्व स्तरीय बनाकर टूरिज्म को
बढ़ावा देने का प्रस्ताव शामिल होगा। जापानी तकनीक से सालिड वेस्ट के जरिए
ऊर्जा उत्पादन संयंत्र निर्माण में भी क्योटो भरपूर सहयोग करेगा। छह जून तक
'काशी-क्योटो' समझौते के अनुरूप सर्वे रिपोर्ट तैयार कर ली जाएगी। पायलट
प्रोजेक्ट के आधार पर ही इस पूरे अभियान को जल्द मूर्तरूप दिया जाएगा।
भारत सरकार व जापान सरकार के मध्य काशी-क्योटो समझौते को आकार रूप देने के लिए कमिश्नरी सभागार में बुधवार को कमिश्नर आरएम श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बैठक चली। जिलाधिकारी प्रांजल यादव व नगर आयुक्त उमाकांत त्रिपाठी ने काशी को स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद के तहत परियोजना को जायका (जापान) प्रोजेक्ट के जरिए ही मूर्तरूप देने की कार्ययोजना को अंतिम रूप देने पर जोर दिया। छह जून तक प्रस्तावित खाका तैयार कर लेने का निर्देश दिया गया। सभी सरकारी और निजी हेरिटेज भवनों का विकास, नगर निगम को सालिड वेस्ट से ऊर्जा उत्पादन संयंत्र निर्माण में सहयोग व जापानी तकनीक के अनुसार स्थापित करके उसका संचालन किया जाएगा। सारनाथ बुद्धिस्ट टूरिस्ट एरिया विश्वस्तरीय बनाकर टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाएगा।
भारत सरकार व जापान सरकार के मध्य काशी-क्योटो समझौते को आकार रूप देने के लिए कमिश्नरी सभागार में बुधवार को कमिश्नर आरएम श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बैठक चली। जिलाधिकारी प्रांजल यादव व नगर आयुक्त उमाकांत त्रिपाठी ने काशी को स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद के तहत परियोजना को जायका (जापान) प्रोजेक्ट के जरिए ही मूर्तरूप देने की कार्ययोजना को अंतिम रूप देने पर जोर दिया। छह जून तक प्रस्तावित खाका तैयार कर लेने का निर्देश दिया गया। सभी सरकारी और निजी हेरिटेज भवनों का विकास, नगर निगम को सालिड वेस्ट से ऊर्जा उत्पादन संयंत्र निर्माण में सहयोग व जापानी तकनीक के अनुसार स्थापित करके उसका संचालन किया जाएगा। सारनाथ बुद्धिस्ट टूरिस्ट एरिया विश्वस्तरीय बनाकर टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाएगा।