कोटा। भाजपा विधायक
भवानी सिंह
राजावत ने
कहा कि
हेलमेट से
कोई सुरक्षा
नहीं होती। विधायक
ने हेलमेट
लगाने वालों
को मूर्ख
करार दिया। जानकारी
के
अनुसार कोटा में हेलमेट को
लेकर के
एक कार्यशाला
का आयोजन
हुआ था,
जिसमें हेलमेट
पहनने की
जरूरत के
बारे में
बताया जाना
था, लेकिन
विधायक ने
उल्टा ही
बयान दे
दिया। विधायक
ने कार्यशाला
को समय
की बर्बादी
बताते हुए
कहा कि
हेलमेट लगाने
वाले मूर्ख
होते हैं।
गौरतलब है
की इस
कार्यक्रम में विधायक राजावत सहित
एसएसपी व्
पुलिस के
कई बड़े
अधिकारी शामिल
थे।
Ad.
Showing posts with label # BJP. Show all posts
Showing posts with label # BJP. Show all posts
Saturday, June 20, 2015
सोनिया या राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए : आडवाणी
11:20 AM
Posted by Unknown
# atal bihari vajpayee, # BJP, # congress, # Emergency in India, # LK Advani, # Rahul Gandhi, # Sonia Gandhi
No comments
नई दिल्ली।
शुक्रवार को लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि चार
दशक पहले
आपातकाल लागू
करना कांग्रेस
सरकार की
बहुत बड़ी गलती थी। इसके
लिए सोनिया
या राहुल
गांधी को
देश से
माफी मांगनी
चाहिए। पूर्व
उप प्रधानमंत्री
आडवाणी ने
एक टीवी
चैनल को
दिए साक्षात्कार
में एक
दिन पूर्व
एक अंग्रेजी
अखबार को
दिए साक्षात्कार
पर अपना
जवाब देते
हुए कहा
कि आपातकाल
का जिक्र
किसी एक
के लिए
नहीं था
जैसा मीडिया
अटकलें लगा
रही है।
आडवाणी ने
कहा, 'भारतीय
लोकतंत्र के
भविष्य के
लिए मैं
इसलिए चिंतित
हूं क्योंकि
कांग्रेस के
वरिष्ठ नेताओं
ने 1975 में
उठाए पार्टी
के गलत
कदम के
लिए अभी
तक माफी
नहीं मांगी
है।
उन्होंने कहा, 'अभी
तक किसी
ने आगे
आकर यह
नहीं कहा
कि हमसे
गलती और
हमें ऐसा
नहीं करना
चाहिए था।
सोनिया और
राहुल गांधी
माफी मांगे।
जब तक
वह ऐसा
नहीं करते
गांधी परिवार
और कांग्रेस
को आपातकाल
के लिए
माफ नहीं
किया जा
सकता।
Sunday, June 7, 2015
भाजपा से पूर्व मुख्यमंत्री मांझी ने मांगी 50 सीटें
12:21 PM
Posted by Unknown
# amit shah, # Bihar, # bihar election, # BJP, # ex cm bihar, # Jitan Ram Manjhi
No comments
पटना। पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से बातचीत में उन्होंने 50 सीटों की इच्छा जताई और 20 जून तक स्थिति स्पष्ट करने को कहा।
हालांकि भाजपा मांझी को 15 सीटों से अधिक देना नहीं चाहता, लिहाजा शाह ने मांझी को 15 जून तक फैसला करने को कहा है और जल्द ही दोनों नेताओं की दिल्ली में मुलाकात होगी। हालांकि शनिवार को मांझी के साथ टेलीफोन पर हुई 15 मिनट की बातचीत में शाह ने कहा कि राजग के घटक दलों के बीच सीटों को लेकर बातचीत का दौर शुरू हो चुका है। दरअसल, भाजपा नेतृत्व मांझी से अपने पत्ते खोलने का दबाव बना रहा है, लेकिन मांझी ने भी बड़ी मांग रख दी। उन्होंने विधानसभा चुनाव में हम के हिस्से 50 सीटों की पेशकश की, जिसे राजग कम सीटों में तक समेटना चाहता है।