पणजी। गोवा में दो
महिलाओं से सामूहिक दुष्कर्म और मारपीट का मामला सामने आया है। गोवा पुलिस
के अनुसार, उत्तरी गोवा के अंजुना बीच के एक फ्लैट में यह घटना घटी। पुलिस
ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पीड़ित महिलाओं की उम्र
22 व 30 वर्ष है। दोनों गोवा में छुट्टियां बिता रही थीं। सोमवार को किराये
की एक टैक्सी से अंजुना बीच की तरफ जाते वक्त आरोपियों ने उन्हें अरपोरा
गांव के पास खुद को गोवा पुलिस की मादक पदार्थ निरोधक सेल का अधिकारी बताकर
उनकी टैक्सी को रोक लिया। पुलिस अधीक्षक उमेश गावकर ने बताया कि महिलाओं
के बैग की तलाशी लने के बाद आरोपी उन्हें एक फ्लैट में ले गए और उनके साथ
दुष्कर्म किया।
Ad.
Showing posts with label # Delhi Girl. Show all posts
Showing posts with label # Delhi Girl. Show all posts