नई दिल्ली :बिग बॉस शो में प्रतिभागी रह चुकी एक जानी-मानी
मॉडल ने
अपने साथ
दुष्कर्म का
आरोप लगाया
है। पुलिस ने मामला दर्ज
कर जांच
शुरू कर
दी है।
फिलहाल इस
मामले में
किसी की
गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस
के मुताबिक
मॉडल अपने
प्रोडक्शन हाउस से जुड़े बिजनेस
के सिलसिले
में मुंबई
से दिल्ली
आई थीं।
यहां वह
द्वारका सेक्टर
21 स्थित एक
होटल में
ठहरी हुई
थीं। आरोप
है कि
यहीं बुधवार
रात शीतल
पेय में
नशीला पदार्थ
मिलाकर उसे
दिया गया।
इसके बाद
अचेतावस्था में वारदात को अंजाम
दिया गया।
होश में
आने के
बाद पीड़िता
को वारदात
के बारे
में पता
चला तो
उन्होंने होटल
के अधिकारियों
से शिकायत
की। कोई
कार्रवाई न
होता देख
जब वह
होटल से
चेकआउट कर
रही थीं,
तब भी
उनके साथ
अभद्र व्यवहार
किया गया।
इसके बाद
उन्होंने मामले
की शिकायत
पुलिस से
की। पुलिस
ने पीड़िता
की शिकायत
पर मामला
दर्ज कर
लिया है।
Ad.
Showing posts with label # Crime. Show all posts
Showing posts with label # Crime. Show all posts
Sunday, June 14, 2015
Thursday, June 4, 2015
छुट्टियां बिता रही लड़कियों से किया गैंगरेप
12:17 PM
Posted by Unknown
# Anjuna Beach, # Crime, # Delhi Girl, # Gangrape, # Goa, # Goa Police
No comments
पणजी। गोवा में दो
महिलाओं से सामूहिक दुष्कर्म और मारपीट का मामला सामने आया है। गोवा पुलिस
के अनुसार, उत्तरी गोवा के अंजुना बीच के एक फ्लैट में यह घटना घटी। पुलिस
ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पीड़ित महिलाओं की उम्र
22 व 30 वर्ष है। दोनों गोवा में छुट्टियां बिता रही थीं। सोमवार को किराये
की एक टैक्सी से अंजुना बीच की तरफ जाते वक्त आरोपियों ने उन्हें अरपोरा
गांव के पास खुद को गोवा पुलिस की मादक पदार्थ निरोधक सेल का अधिकारी बताकर
उनकी टैक्सी को रोक लिया। पुलिस अधीक्षक उमेश गावकर ने बताया कि महिलाओं
के बैग की तलाशी लने के बाद आरोपी उन्हें एक फ्लैट में ले गए और उनके साथ
दुष्कर्म किया।