नई दिल्ली। नेस्ले ने मैगी विवाद पर बड़ा
फैसला लेते हुए प्रेस रिलीज जारी करते हुए बयान जारी किया है कि कंपनी
सारा स्टॉक वापस लेगी। इसके साथ ही नेपाल और सिंगापुर में भी भारत से
आयातित मैगी पर बैन लगा दिया गया है। गत
रात कंपनी ने इस बाबत अपनी वेबसाइट पर ऐलान करते हुए कहा, 'हालांकि मैगी
पूरी तरह सुरक्षित है, लेकिन कंपनी इसे भारतीय बाजार से वापस लेने जा रही
है।' भारत के बाद मैगी पर नेपाल और सिंगापुर में भी प्रतिबंध लगा दिया है।
नेपाल में भारत से आयातित मैगी पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। सिंगापुर में
भी भारत से आयातित मैगी पर बैन लगा दिया गया है।
Ad.
Showing posts with label # Britains Financial Services Authority. Show all posts
Showing posts with label # Britains Financial Services Authority. Show all posts