नई दिल्ली,
बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी
अब NDA में
शामिल होकर
बीजेपी के
साथ मिलकर
चुनाव लड़ेगें. गुरुवार शाम को जीतनराम
मांझी ने
बीजेपी अध्यक्ष
अमित शाह
से मुलाकात
की, जिसमें
चुनाव को
लेकर भावी
रणनीति पर
चर्चा हुई.
मीटिंग से
बाहर आने
के बाद
जीतनराम मांझी
ने कहा,
'मैं निश्चित रूप
से NDA में
शामिल हो
रहा हूं.
सीटों के
बंटवारे को
लेकर कोर
कमेटी की
बैठक में
फैसला लिया
जाएगा.' इस दौरान AAP नेता और
कवि
कुमार विश्वास
ने भी
ट्वीट करके
बीजेपी व
मांझी पर
कटाक्ष किया.
उन्होंने मांझी
की तुलना
दिल्ली चुनाव
में हार
का मुंह
देखने वाली
किरण बेदी
से कर
दी.
0 comments:
Post a Comment