Ad.

Friday, June 12, 2015

यूएसएफडीए करेगा मैगी नूडल की जांच

11:04 AM Posted by Unknown , , , , No comments

ज्यूरिखभारत में बनी मैगी नूडल की जांच अमेरिकी खाद्य और प्रशासन  करेगा. यूएसएफडीए ने मैगी के नमूने लिए हैं ताकि उनकी जांच की जा सके. गौरतलब है कि  भारत में विभिन्न राज्यों ने मैगी पर प्रतिबंध लगा दिया है. कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, नेस्ले भारत में बने मैगी नूडल को बेचने के साथ साथ अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, आस्ट्रेलिया, सिंगापुर और केन्या को निर्यात करती है.


0 comments:

Post a Comment