नई दिल्ली,
बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी
अब NDA में
शामिल होकर
बीजेपी के
साथ मिलकर
चुनाव लड़ेगें. गुरुवार शाम को जीतनराम
मांझी ने
बीजेपी अध्यक्ष
अमित शाह
से मुलाकात
की, जिसमें
चुनाव को
लेकर भावी
रणनीति पर
चर्चा हुई.
मीटिंग से
बाहर आने
के बाद
जीतनराम मांझी
ने कहा,
'मैं निश्चित रूप
से NDA में
शामिल हो
रहा हूं.
सीटों के
बंटवारे को
लेकर कोर
कमेटी की
बैठक में
फैसला लिया
जाएगा.' इस दौरान AAP नेता और
कवि
कुमार विश्वास
ने भी
ट्वीट करके
बीजेपी व
मांझी पर
कटाक्ष किया.
उन्होंने मांझी
की तुलना
दिल्ली चुनाव
में हार
का मुंह
देखने वाली
किरण बेदी
से कर
दी.
Ad.
Showing posts with label Jitanram Manjhi. Show all posts
Showing posts with label Jitanram Manjhi. Show all posts
Friday, June 12, 2015
Thursday, June 11, 2015
NDA की नाव में चुनावी लहरें पार करेंगे मांझी
11:43 PM
Posted by Unknown
Bihar, Bihar Assembly Elections, BJP and Manjhi, Jitanram Manjhi, Nitish
No comments
नई दिल्लीः जीतनराम मांझी ने साफ कर दिया है कि वे एनडीए के
साथ मिलकर बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। मांझी ने आज बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात
की और कहा कि नीतीश को किसी भी कीमत पर हराना उनका लक्ष्य है।
मांझी ने कहा कि उनकी तैयारी बिहार के सभी 243 सीटों पर बीजेपी के
साथ मिलकर चुनाव लड़ने की है। साथ ही मांझी ने कहा कि बिहार का यादव समुदाय लालू को
नेता मानने को तैयार नहीं हैं।
बिहार की राजनीति में मांझी को लेकर बहुत
दिनों से कयास लगाया जा रहा था और आज उनकी पार्टी के बारे में तस्वीर साफ हो गई है।