लंदन । अमेरिका अब दुनिया का सबसे बड़ा कच्चा तेल (क्रूड) उत्पादक देश बन गया है।
तेल कंपनी बीपी की विश्व ऊर्जा रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका ने 2014 में रोजाना 1.16 करोड़ बैरल क्रूड का उत्पादन किया।
तेल कंपनी बीपी की विश्व ऊर्जा रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका ने 2014 में रोजाना 1.16 करोड़ बैरल क्रूड का उत्पादन किया।
इस दौरान सऊदी अरब का दैनिक उत्पादन 1.15 करोड़ बैरल रहा। तीसरे नंबर पर रहे रूस ने 1.08 करोड़ बैरल कच्चे तेल का प्रतिदिन उत्पादन किया।अमेरिकी भंडार में कमी के आंकड़े के चलते अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बुधवार को खासी तेजी आई। इस दिन ब्रेंट क्रूड करीब डेढ़ डॉलर भड़ककर 66 डॉलर प्रति बैरल का स्तर पार कर गया।
,
,
0 comments:
Post a Comment