नई दिल्लीः भारतीय सेना ने म्यांमार की सीमा में घुसकर उग्रवादियों का सफाया किया तो हेलीकॉप्टर की पृष्ठभूमि में देश के बहादुर सैनिकों की ये तस्वीर मीडिया, सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इस तस्वीर को न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया था, जाहिर है विजय चिह्न बनाते जवानों के इस फोटो को सबने हाथोहाथ लिया। लेकिन इसके तुरंत बाद देश के रक्षा मंत्रालय ने ट्वीट कर जानकारी दी कि ये फोटो उसने जारी ही नहीं की है।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता सितांशु कर के ट्वीट के बाद इस बात के कयास लगाए जाने लगे कि क्या ये फोटो फर्जी है लेकिन आज सुबह एएनआई की संपादक स्मिता प्रकाश ने रक्षा मंत्रालय के ट्वीट के जवाब में एक और ट्वीट किया जिसके मुताबिक ये फोटो भले ही रक्षा मंत्रालय ने जारी न किया हो लेकिन भारतीय सेना के एडीजी पब्लिक इन्फोर्मेशन ने बताया है कि उन्होंने ये दो फोटो जारी नहीं किए हैं लेकिन उन्होंने इन फोटो की पुष्टि की और निवेदन किया कि हम चेहरे ब्लर कर दें। हमने उसके बाद ही ये फोटो रिलीज किए।
0 comments:
Post a Comment