Ad.

Showing posts with label Taliban. Show all posts
Showing posts with label Taliban. Show all posts

Sunday, June 14, 2015

20 पुलिसवालों को तालिबानी आतंकियों ने मार गिराया

11:58 AM Posted by Unknown , , , No comments

बगदादजांच चौकियों पर उग्रवादियों के हमले से  अफगानिस्तान के  दक्षिणी हेलमंद प्रांत में  20 पुलिस अधिकारी मारे गएपुलिस और सैन्य अभियानों के संयुक्त समन्वय विभाग के प्रमुख मोहम्मद इस्माइल होतक ने बताया कि लंबे समय से तालिबान के गढ़ रहे मूसा काला जिले में बीती रात जांच चौकियों पर उग्रवादियों ने हमले किए. उन्होंने बताया कि हमले में 10 पुलिस अधिकारी घायल भी हुए हैं और तालिबान को भी काफी नुकसान हुआ है. अधिकारी के अनुसार, 'लड़ाई जारी है और अन्य जिलों से सुरक्षा बलों को बुला कर घटना स्थल पर भेजा गया है'. गौरतलब है कि हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है.