Ad.

Showing posts with label Canada. Show all posts
Showing posts with label Canada. Show all posts

Monday, July 20, 2015

कनाडा में भारतवंशी युवक की कार के अंदर गोली मारकर हत्या

टोरंटो : कनाडा के कैलगरी शहर में एक 20 वर्षीय भारतीय कनाडायी युवक की संभावित ‘लक्षित हमले’ में कार के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गयी।
स्टीवन शारदा को 11 जुलाई को कार के भीतर एक व्यक्ति के साथ गोली मारे जाने के बाद गंभीर हालत में पाया गया। दोनों को निकट के अस्पताल में ले जाया गया, जहां शारदा को मृत घोषित कर दिया गया जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है।
‘कैलगरी सन’ के हवाले से स्टाफ सर्जेंट डौग एंड्रस ने कहा, ‘हम लोगों को लगता हैं कि यह लक्षित हमला था, इसके लिए जिम्मेदार व्यक्ति पीड़ित को जानता था।’ यह घटना हालांकि 11 जुलाई को प्रकाश में आ गयी थी लेकिन पुलिस ने शारदा की पहचान 14 जुलाई को की।
एंड्रस ने कहा कि प्रत्यशदर्शियों से पूछताछ की गयी है और पुलिस आरोपी की पहचान के लिए कैमरा फुटेज की जांच कर रही है जो घटना अचानक नहीं हुई है। हत्या के पीछे का मकसद अब तक पता नहीं चल सका है। इसी बीच शारदा का फेसबुक पेसौजन्यज उसके मित्रों के शोक संदेश से भर गया है।

सौजन्य: ZEE NEWS

Tuesday, June 9, 2015

बहरीन ने लगाईं भारत से आयात की 'मैगी' पर रोक

12:07 AM Posted by Unknown , , , , , , , No comments
दुबई, बहरीन ने भारत से  आयात  की गयी 'मैगी' पर रोक लगा दी है. यह अस्थाई रोक उन रपटों के बाद लगी है, जिनके मुताबिक इस लोकप्रिय उत्पाद में सीसे की मात्रा तय सीमा से अधिक पाई गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने 'मैगी' नूडल्स के उन सैकड़ों पैकेट को जब्त करने के आदेश दिए हैं, जो स्थानीय व्यापारियों द्वारा दुकानों को भेजे जा रहे थे. 'गल्फ डेली न्यूज' ने एक अधिकारी के हवाले से कहा है, 'स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के बंदरगाहों पर सतर्कता बढ़ाने को कहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि भारत में बनी नूडल्स बहरीन में नहीं सके.'
अधिकारी के मुताबिक, इसके अलावा स्वास्थ्य निरीक्षक दुकानों से भारत में बनी 'मैगी' नूडल्स के पैकेट हटवाने के लिए कार्रवाई कर रहे हैं. देश भर में इस तरह की कार्रवाई में लगभग 360 पैकेट जब्त किए गए हैं.