Ad.

Showing posts with label Bangladesh cricket team. Show all posts
Showing posts with label Bangladesh cricket team. Show all posts

Tuesday, June 9, 2015

आईपीएल में मोदी ने बांग्लादेशी क्रिकेटरों के प्रदर्शन को बताया प्रभावी

ढाका, बंगबंधु इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में अपने भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ने आईपीएल सत्र में बांग्लादेशी क्रिकेटरों के प्रदर्शन को प्रभावी बतायामोदी ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम को बधाई देते हुए कहा कि इसके प्रदर्शन ने देश के युवा के जोश और उल्लास की बानगी दी है. उन्होंने कहा, ‘क्रिकेट जगत में बांग्लादेश का देरी से पदार्पण हुआ लेकिन अब दूसरी टीमों के लिए बांग्लादेश बड़ी चुनौती बन गया है. उन्होंने विश्व क्रिकेट में अपनी पहचान बनाने के लिए बांग्लादेश की तारीफ करते हुए कहा, यह आपकी ताकत है कि आपने अपनी जगह बनाईमोदी ने माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली गरीब परिवार की दो बांग्लादेशी महिलाओं और महिला क्रिकेटर सलमा खातून का भी जिक्र किया. मोदी ने कहा कि , ‘यह बांग्लादेश की ताकत है. मैं यहां साथ चलने के लिए आया हूं.