Ad.

Showing posts with label #current news. Show all posts
Showing posts with label #current news. Show all posts

Sunday, July 5, 2015

महिला विधायक ने पति से मांगा तलाक, प्रेमी से करेंगी शादी!

11:44 PM Posted by Unknown , , , No comments
#लखनऊ #उत्तर प्रदेश अपने पति दिलीप वार्ष्णेय से विवादों को लेकर चर्चा में रहीं उत्तर प्रदेश के चंदौसी से समाजवादी पार्टी (सपा) की विधायक लक्ष्मी गौतम ने तलाक लेने के लिए परिवार अदालत में परिवाद दायर किया है.
लक्ष्मी ने रविवार को बताया कि उन्होंने अपने पति दिलीप वार्ष्‍णेय से तलाक लेने के लिए 3 जुलाई को मुरादाबाद परिवार अदालत में परिवाद दायर किया है. उनका कहना है कि 10 साल के वैवाहिक जीवन में वार्ष्‍णेय का व्यवहार उनके साथ अच्छा नहीं रहा.
उन्होंने कहा कि इन्‍हीं पारिवारिक झगड़ों से तंग आकर वह पिछले दो साल से अपने पति से अलग रह रही हैं. अब उन्होंने तलाक लेकर अपनी राहें जुदा करने का फैसला किया है.
माना जा रहा है कि तलाक मिलने के बाद विधायक लक्ष्मी गौतम अपने कथित प्रेमी मुकुल अग्रवाल से शादी कर सकती हैं.
सपा विधायक लक्ष्‍मी गौतम ने पति से मांगा तलाक, प्रेमी से करेंगी शादी! 
गौरतलब है कि लक्ष्‍मी पर उनके पति ने मकान हड़पने और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद इससे गुस्‍साई विधायक ने सड़क पर ही हंगामा शुरू कर दिया था.




कुत्तों को इतना सम्मान, बनाया समाधिस्थल

11:40 PM Posted by Unknown , , , No comments
#जमशेदपुर #झारखंड अभी तक आपने इंसानों की समाधिस्थल या क्रबिस्तान को देखा होगा. लेकिन झारखंड में एक ऐसी जगह है जहां पर लोगों ने पालतू कुत्तों के लिए ग्रेवयार्ड बनाया है. जी हां सुनने में आपको अजीब लग रहा होगा लेकिन इसे इंसान और वफादार कहे जाने वाले इस जानवर के रिश्तों की सबसे सबसे अनोखी नजीर कही जा सकती है.
खास बात ये है कि इस ग्रेवयार्ड में आने वाले लोग वैसी ही भावुक हो जाते हैं जैसे कि अपने किसी सगे संबंधी की समाधि पर आए हों और नम आंखों से श्रद्धांजलि देते हैं.
1963 में जमशेदपुर के टाटा मोटर्स के कैनाल परिसर में ये अनोखी जगह बनाई गई है. इस ग्रेवयार्ड कंपनी की सुरक्षा और दूसरे कामों में इस्तेमाल किए जाने वाले कुत्तों को मरने के बाद दफनाया गया है.
दरअसल टाटा मोटर्स कैनाल में कई प्रजातियों के कुत्तों को प्रशिक्षण भी दिया जाता है. यही नहीं पुलिस को जब किसी मामले में जरूरत पड़ती है तो इन्हीं जानवरों की सेवाएं ली जाती हैं. पिछले साल जमशेदपुर के आदित्यपुर में एक वारदात के खुलासे में यहां कैनाल के कुत्तों ने बड़ी भूमिका निभाई थी.

इस समय कैनाल में एक लैब्राडोर, छह जर्मन शेफर्ड और पांच मैलियंस प्रजाति के कुत्ते हैं. सभी को अलग एक कमरा मिला हुआ है. यहां इन कुत्तों को जवान कहा जाता है. इनकी नियमित दिनचर्या और डाइट है. यहां के कई कुत्तों को उनके कामों को लेकर ट्रॉफी भी दी गई है. ऐसे ही एक कुत्ते को हीरो ऑफ टेल्को आवॉर्ड दिया गया था. आरकाइव में इनको मिले सम्मान को सहेज कर रखा गया है.

सभी समाधिस्थल जाने पर पता चलता है कि सभी कुत्तों के नाम टी अक्षर से शुरू होते हैं.

पांच दिन तक पड़ोसी के शव को बेडरूम में रखकर सोता रहा बुजुर्ग

#बुलंदशहर #उत्तर प्रदेश डर के मारे बुलंदशहर की एक बुजुर्ग ने ऐसा काम किया है कि जिसे सुनकर आप सन्‍न रह जाएंगे. बुजुर्ग के पड़ोसी की उसके अहाते में गिरकर मौत हो गई थी. इस बात से बुजुर्ग इतना घबरा गए कि उन्‍हें लगने लगा कि लोग समझेंगे कि उसी ने पड़ोसी की हत्‍या की है. डर के मारे बुजुर्ग ने पड़ोसी के शव को अपने बेडरूम में छिपा दिया. पुलिस ने पूछताछ के लिए बुजुर्ग को हिरासत में लिया है.
सिकंदराबाद कोतवाली अंतर्गत कायस्थबाड़ा में नगेंद्र यादव और हरिप्रकाश गुप्‍ता का घर है. बताया जा रहा है कि मंगलवार रात करीब नौ बजे 65 वर्षीय हरिप्रकाश गुप्ता छत से पड़ोसी नगेंद्र यादव के घर के अहाते में गिर गए थे, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी.
घर में पड़ोसी हरिप्रकाश का शव देखकर नगेंद्र काफी घबरा गए. उन्‍हें लगा कि लोग समझेंगे कि उन्‍होंने ही हरिप्रकाश की हत्‍या की है. इसी डर के मारे नगेंद्र ने हरिप्रकाश के शव को अपने बेडरूम में छुपा दिया.
इस सच को छुपाने के लिए नगेंद्र पिछले पांच दिनों से उसी बेडरूम में सो रहे थे, जिसमें हरिप्रकाश का शव रखा था.

चार दिनों तक हरिप्रकाश का पता नहीं चलने पर कोतवाली प्रभारी केपी सिंह मौके पर छानबीन को पहुंचे थे. वह आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ कर ही रहे थे तभी उन्‍हें नगेंद्र के घर से भीषण बदबू का अहसास हुआ. इसके बाद साथ आए पुलिसकर्मियों ने नगेंद्र के घर की तालाशी ली तो बेडरूम में एक शव बेहद सड़ी-गली हालत में मिली.

शव को बाहर लाकर देखने पर पता चला कि वह हरिप्रकाश थे. हरिप्रकाश के रिश्तेदार राजकुमारी ने नगेंद्र पर हत्‍या का आरोप लगाया है. फिलहाल नगेंद्र को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

बिहार पुलिस की क्रूरता, छात्र को बेरहमी से पीटा, दोनों किडनी फेल

बिहार पुलिस का एक और स्याह और बेरहम चेहरा लोगों के सामने आया है. किशनगंज पुलिस पर बीएसएफ में बहाली के लिए गए सिकू राज भारद्धाज नामक छात्र की बेरहमी से पिटाई का आरोप लगा है. इस पिटाई में दोनों किडनी फेल हो गई.
अब सिकू राज पिछले दो दिनों से पटना के एक प्राइवेट अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. सिकू के परीजनों का कहना है कि 1 जुलाई को सिकू बीएसएफ में बहाली के लिए किशनगंज गया था और बहाली के दौरान ही वह बीएसएफ के अधिकारी से उलझ गया था. इसके बाद बीएसएफ वालों ने उसे पकड़कर स्थानीय पुलिस को सौंप दिया था.
परिजनों का आरोप है कि हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने उसकी ऐसी बर्बरतापूर्वक पिटाई की है कि उसके शरीर के कई अंग क्षतिग्रस्त हो गए. परिजनों के अनुसार पिटाई से उसको इनफेक्शन के कारण उसकी दोनों किडनी और लीवर डैमेज हो चुके हैं और उसके बचने के आसार नहीं है.
इधर, पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विकास वैभन ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए गांधी मैदान थाने को मामले की छानबीन करने का आदेश दिया है. परिजन इस मामले मे सरकार से उच्चस्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं.

एसएसपी विकास वैभव के निर्देश पर गांधी मैदान थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. वहीं, चिकित्सकों का कहना है कि मरीज की हालत गंभीर है और उसे वैंटिलेटर पर रखा गया है.

Sunday, June 28, 2015

'पीएम मोदी ने किया है ललित मोदी को ED से बचाने का वादा'

हैदराबाद। ललित मोदी विवाद पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी को लेकर उन पर जोरदार प्रहार करते हुए कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि वह आईपीएल के पूर्व प्रमुख के खिलाफ मामलों में उनकी मदद कर रहे हैं।
सिंह ने कहा कि रविवार को प्रधानमंत्री ‘मन की बात’ करते हैं लेकिन उन मूलभूत सवालों का जवाब नहीं देते जो पिछले पखवाड़े भर से ललित मोदी विवाद से उभर कर सामने आए हैं। मेरा आरोप है कि ललित मोदी की प्रधानमंत्री मदद कर रहे हैं। मेरा आरोप है कि उन्होंने ललित मोदी से वादा किया है कि जिन मामलों में प्रवर्तन निदेशालय उनकी जांच कर रहा है उनमें उन्हें बचा लिया जाएगा।
पीएम मोदी ने किया है ललित मोदी को ED से बचाने का वादा: दिग्विजय दिग्विजय सिंह ने कहा कि रविवार को प्रधानमंत्री ‘मन की बात’ करते हैं लेकिन उन सवालों का जवाब नहीं देते जो पिछले पखवाड़े भर से ललित मोदी विवाद से उभर कर सामने आए हैं।

दिग्विजय सिंह ने जोर देते हुए कहा कि उन्होंने बार बार ये सवाल उठाए हैं पर बीजेपी के पास जवाब नहीं है। इस पर नरेंद्र मोदी को पाक साफ होने दीजिए। उन्होंने कहा कि बीजेपी नैतिकता और जवाबदेही की बात करती है लेकिन जब बीजेपी द्वारा इसे व्यवहार में लाने की बारी आई तब उन्होंने कहा कि हम जो कहते वह पूरी तरह से सच है। सिर्फ यूपीए के मंत्री इस्तीफा देंगे और एनडीए के नहीं, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के इस बयान पर कांग्रेस नेता ने इसे हेकड़ी बताया।
दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि यह एक फासीवादी चरित्र से जुड़ी हुई हेकड़ी है जो फासीवाद का ही एक चेहरा है जिसके लिए बीजेपी जानी जाती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जो मीडिया की सुखिर्यों में रहना पसंद करते हैं और हर मुद्दे पर ट्वीट करते हैं, अहम मुद्दों पर मौन साधे हुए हैं।
सिंह ने कहा कि हम उनसे ललित मोदी के साथ उनके संबंध जानना चाहेंगे। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को अपने लपेटे में लेने वाले ललित मोदी विवाद पर और क्या कार्रवाई की गई, उस बारे में हम उनसे जानना चाहेंगे।
दिग्विजय सिंह ने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और रामशंकर कठेरिया की शैक्षणिक योग्यता के बारे में भी जानना चाहेंगे। हम महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री विनोद तावडे की शैक्षणिक योग्यता के बारे में भी जानना चाहेंगे। साथ ही यह भी जानना चाहेंगे कि महाराष्ट्र की मंत्री पंकजा मुंडे ने निविदा जारी करने में नियमों का पालन किया था या नहीं। उन्होंने कहा कि लेकिन नरेंद्र मोदी मौन हैं।