Ad.

Showing posts with label #Family Court. Show all posts
Showing posts with label #Family Court. Show all posts

Sunday, July 5, 2015

महिला विधायक ने पति से मांगा तलाक, प्रेमी से करेंगी शादी!

11:44 PM Posted by Unknown , , , No comments
#लखनऊ #उत्तर प्रदेश अपने पति दिलीप वार्ष्णेय से विवादों को लेकर चर्चा में रहीं उत्तर प्रदेश के चंदौसी से समाजवादी पार्टी (सपा) की विधायक लक्ष्मी गौतम ने तलाक लेने के लिए परिवार अदालत में परिवाद दायर किया है.
लक्ष्मी ने रविवार को बताया कि उन्होंने अपने पति दिलीप वार्ष्‍णेय से तलाक लेने के लिए 3 जुलाई को मुरादाबाद परिवार अदालत में परिवाद दायर किया है. उनका कहना है कि 10 साल के वैवाहिक जीवन में वार्ष्‍णेय का व्यवहार उनके साथ अच्छा नहीं रहा.
उन्होंने कहा कि इन्‍हीं पारिवारिक झगड़ों से तंग आकर वह पिछले दो साल से अपने पति से अलग रह रही हैं. अब उन्होंने तलाक लेकर अपनी राहें जुदा करने का फैसला किया है.
माना जा रहा है कि तलाक मिलने के बाद विधायक लक्ष्मी गौतम अपने कथित प्रेमी मुकुल अग्रवाल से शादी कर सकती हैं.
सपा विधायक लक्ष्‍मी गौतम ने पति से मांगा तलाक, प्रेमी से करेंगी शादी! 
गौरतलब है कि लक्ष्‍मी पर उनके पति ने मकान हड़पने और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद इससे गुस्‍साई विधायक ने सड़क पर ही हंगामा शुरू कर दिया था.