Ad.

Showing posts with label # jammu kashmir. Show all posts
Showing posts with label # jammu kashmir. Show all posts

Saturday, July 18, 2015

नौशेरा के बाद पाक ने केरन में भी फिर तोड़ा सीजफायर, मिठाइयां भी लौटाई

जम्मू। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान बार-बार चेतावनी के बाद भी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा। पहले रजौरी के नौशेरा में गोलीबारी कर फायरिंग की, तो वहीं अब पुंछ के केरन सेक्टर में भी फायरिंग कर सीजफायर तोड़ा है। दूसरी ओर ईद के मौक पर भारतीय जवानों द्वारा भेजी गई मिठाइयों को भी लौटा दिया है। वहीं एक और पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश के बॉर्डर पर हर्ष व उल्लास का माहौल है।

इससे पहले भारत के विदेश सचिव एस जयशंकर ने एक प्रेस कांफ्रेंस में पाकिस्तान को चेतावनी दी थी कि यदि पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन होता है तो उसको गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

इस बीच पाकिस्तान से सटे बॉर्डरों पर तनाव का माहौल है तो वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश के बॉर्डर पर खुशी व हर्ष का माहौल है। पाकिस्तान से सटे बाघा बॉर्डर पर जब भारतीय जवानों ने ईद की बधाई के साथ मिठाइयां भेजी तो पाक ने लौटा दिया। वहीं बांग्लादेश सटे बॉर्डर पर भारतीय जवानों ने उन्हें मिठाइयां दी, बदले में बांग्देशी जवानों ने भी भारतीय जवानों को मिठाइयां खिलाई।


सौजन्य: JAGRAN NEWS

Friday, June 5, 2015

जम्मू में कर्फ्यू लगने से स्कूल बंद

जम्मू।  ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी को लेकर जम्मू कश्मीर में लगाया गया भिंडारावाले का पोस्टर हटाने से खड़ा हुए विवाद के बाद शुक्रवार को भी तनाव बना हुआ है। इस दौरान आज जम्मू में सेना ने फ्लैगमार्च किया । अाज जम्मू में स्कूल और कालेज को बंद रखा गया है। दिवस सतवारी हवाई अड्डे के नजदीक गाडीग़़ढ में हिसा पर उतारूसिख युवकों ने स़़डकों पर टायर जलाकर जमकर पथराव किया, जिसके बाद पुलिस को गोली चलानी प़़डी थी। इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। प्रशासन ने सतवारी थाना क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया ।