Ad.

Showing posts with label # flagmarch. Show all posts
Showing posts with label # flagmarch. Show all posts

Friday, June 5, 2015

जम्मू में कर्फ्यू लगने से स्कूल बंद

जम्मू।  ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी को लेकर जम्मू कश्मीर में लगाया गया भिंडारावाले का पोस्टर हटाने से खड़ा हुए विवाद के बाद शुक्रवार को भी तनाव बना हुआ है। इस दौरान आज जम्मू में सेना ने फ्लैगमार्च किया । अाज जम्मू में स्कूल और कालेज को बंद रखा गया है। दिवस सतवारी हवाई अड्डे के नजदीक गाडीग़़ढ में हिसा पर उतारूसिख युवकों ने स़़डकों पर टायर जलाकर जमकर पथराव किया, जिसके बाद पुलिस को गोली चलानी प़़डी थी। इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। प्रशासन ने सतवारी थाना क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया ।