Ad.

Showing posts with label # backpacking. Show all posts
Showing posts with label # backpacking. Show all posts

Wednesday, June 17, 2015

छुट्टियां मनाने हिमालय की वादियों गईं राधिका आप्‍टे


मुंबई। राधिका आप्टे हिमालय की वादियों में छुट्टियां मनाने पहुँच गईं है दरअसल, उन्हें बचपन से ही घूमना और नई जगहों पर जाना बहुत पसंद है और इसी वजह से वो वहां छुट्टियां मनाने गई हैं। वहां वो ट्रैकिंग का भी मजा लेंगी।इससे पहले राधिका आप्टे अपनी नई फिल्म 'बॉम्बेरिया' की शूटिंग में व्यस्त थीं। जैसे ही शेड्यूल खत्म हुआ, वो छुट्टियां मनाने निकल पड़ीं, वो भी हिमालय की वादियों में प्रकृति के बेहद करीब।  गौरतलब है कि हाल ही में अपने न्यूड वीडियो की वजह से एक्ट्रेस राधिका आप्टे सुर्खियों में रहीं थी  .