Ad.

Showing posts with label # YRF's next. Show all posts
Showing posts with label # YRF's next. Show all posts

Sunday, June 7, 2015

दीपिका पादुकोण के साथ रितिक रोशन करेगे रोमांस



नई दिल्ली। दीपिका पादुकोण आैर रितिक रोशन बहुत जल्द दोनों स्टार को एक साथ रोमांस करते सिल्वर स्क्रीन नजर आयेगे. यशराज बैनर की अगली फिल्म के लिए रितिक रोशन के साथ दीपिका पादुकोण को साइन किया गया है। यह फ़िल्म   एक्शन फिल्म होगी और इसे 'धूम 3' फेम डायरेक्टर विजय कृष्ण आचार्य बनाने वाले हैं। सुनने में आया है कि उन्होंने ही दीपिका पादुकोण को इस फिल्म के लिए फाइनल किया है। गौरतलब है कि दीपिका पादुकोण इस फ़िल्म में स्टंट सीन करती नजर आएंगी।    पर  अभी तक दोनों स्टार के इस फिल्म में होने की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।