Ad.

Showing posts with label # Speculations. Show all posts
Showing posts with label # Speculations. Show all posts

Saturday, July 18, 2015

वरुण की छोड़ी 'हाफ गर्लफ्रेंड' को आदित्य का मिलेगा साथ!

मुंबई। खबर थी कि मोहित सूरी की फिल्म 'हाफ गर्लफ्रेंड' के लिए वरुण धवन से बातचीत चल रही है। यह फिल्म चेतन भगत की किताब 'हाफ गर्लफ्रेंड' पर आधारित है।

ताजा खबर पर यकीन किया जाए तो अब वरुण इस प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं रहे हैं। सूत्र ने बताया, 'सूरी की पिछली फिल्म की हालत देखते हुए वरुण ने यह तय किया कि वो ये फिल्म नहीं करेंगे।'

सूत्रों ने बताया, 'मेकर्स के दिमाग में वरुण धवन ही थे। पिछले साल सितंबर में फिल्म को लेकर अधिकृत घोषणा की गई थी। मेकर्स वरुण से बातचीत भी कर रहे थे। वरुण ने स्क्रिप्ट तो नहीं पढ़ी थी मगर उन्होंने ऑफर में इंट्रेस्ट दिखाया था। मगर वरुण अब फिल्म को करने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। मेकर्स ने अब आदित्य रॉय कपूर से बातचीत शुरू की है। हालांकि अभी स्क्रिप्ट लिखानी बाकी है।'

हालांकि मोहित सूरी ने इस खबर को खारिज किया है। उन्होंने कहा, 'ऐसा कुछ भी नहीं है। मैंने अभी स्क्रिप्ट ही पूरी नहीं लिखी है।

 सौजन्य:  JAGRAN NEWS
मुंबई। खबर थी कि मोहित सूरी की फिल्म 'हाफ गर्लफ्रेंड' के लिए वरुण धवन से बातचीत चल रही है। यह फिल्म चेतन भगत की किताब 'हाफ गर्लफ्रेंड' पर आधारित है।
सूरज पंचोली के रोने पर भावुक हुए सुनील शेट्टी
ताजा खबर पर यकीन किया जाए तो अब वरुण इस प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं रहे हैं। सूत्र ने बताया, 'सूरी की पिछली फिल्म की हालत देखते हुए वरुण ने यह तय किया कि वो ये फिल्म नहीं करेंगे।'
सूत्रों ने बताया, 'मेकर्स के दिमाग में वरुण धवन ही थे। पिछले साल सितंबर में फिल्म को लेकर अधिकृत घोषणा की गई थी। मेकर्स वरुण से बातचीत भी कर रहे थे। वरुण ने स्क्रिप्ट तो नहीं पढ़ी थी मगर उन्होंने ऑफर में इंट्रेस्ट दिखाया था। मगर वरुण अब फिल्म को करने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। मेकर्स ने अब आदित्य रॉय कपूर से बातचीत शुरू की है। हालांकि अभी स्क्रिप्ट लिखानी बाकी है।'
हालांकि मोहित सूरी ने इस खबर को खारिज किया है। उन्होंने कहा, 'ऐसा कुछ भी नहीं है। मैंने अभी स्क्रिप्ट ही पूरी नहीं लिखी है।'
- See more at: http://www.jagran.com/entertainment/bollywood-half-girlfriend-which-may-now-star-aditya-roy-kapur-12609327.html?src=p1#sthash.ahGCqMGq.dpuf