Ad.

Showing posts with label # LK Advani. Show all posts
Showing posts with label # LK Advani. Show all posts

Saturday, June 20, 2015

सोनिया या राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए : आडवाणी


नई दिल्ली।  शुक्रवार को लालकृष्ण आडवाणी ने  कहा कि चार दशक पहले आपातकाल लागू करना कांग्रेस सरकार की बहुत बड़ी  गलती थी। इसके लिए सोनिया या राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए। पूर्व उप प्रधानमंत्री आडवाणी ने एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में एक दिन पूर्व एक अंग्रेजी अखबार को दिए साक्षात्कार पर अपना जवाब देते हुए कहा कि आपातकाल का जिक्र किसी एक के लिए नहीं था जैसा मीडिया अटकलें लगा रही है। आडवाणी ने कहा, 'भारतीय लोकतंत्र के भविष्य के लिए मैं इसलिए चिंतित हूं क्योंकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने 1975 में उठाए पार्टी के गलत कदम के लिए अभी तक माफी नहीं मांगी है।
उन्होंने कहा, 'अभी तक किसी ने आगे आकर यह नहीं कहा कि हमसे गलती और हमें ऐसा नहीं करना चाहिए था। सोनिया और राहुल गांधी माफी मांगे। जब तक वह ऐसा नहीं करते गांधी परिवार और कांग्रेस को आपातकाल के लिए माफ नहीं किया जा सकता।