Ad.

Showing posts with label # Hindi Version. Show all posts
Showing posts with label # Hindi Version. Show all posts

Sunday, June 14, 2015

श्रीदेवी की फिल्म 'पुली' अभी नही होगी रिलीज


मुंबई। श्रीदेवी की तमिल फिल्म 'पुली' इस साल जुलाई में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी लेकिन फिल्म के एक शेड्यूल में देरी हो गई। अब फिल्म की रिलीज डेट को 2016 तक टाल दिया गया है।  श्रीदेवी के  फैंस को इसके लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा।  इस फिल्म में एक राजकुमारी का रोल कर रही श्रीदेवी करीब एक दशक बाद किसी तमिल फिल्म में काम कर रही हैं।इसमें श्रीदेवी और सुदीप के अलावा विजय, हंसिका मोटवानी और श्रुति हासन भी अहम किरदारों में हैं।